कलक्टर और एसपी ने मंदिर परिसर एवं रामसरोवर पाल पर देखी व्यवस्थाएँ
कम से कम समय में श्रृद्धालुओं को दर्षन करवाने के दिये निर्देष
सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुचारु रुप से कराने के दिए निर्देष
रामदेवरा , 7 सितम्बर/ जिला कलक्टर जैसलमेर एन.एल.मीना एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने शनिवार को प्रातः मंगला आरती के पष्चात मेलाधिकारी कार्यालय में मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली एवं निर्देष दिए कि कम से कम समय में बाबा के भक्तजनों को समाधी के सुगमतापूर्वक दर्षन कराएं।
जिला कलक्टर मीना एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा ने रामसरोवर तालाब की पाल पर जाकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई को तालाब की पाल पर लाईट की ओर अधिक अच्छी व्यवस्था करने के निर्देष दिए एवं वहीं जो ट्यूब लाईटें बन्द पड़ी हुई हैं उन्हें भी चालु करें। उन्होंने पवित्र रामसरोवर के लबालब भरा होने के कारण तैराकों को पूर्ण चैकसी बरतने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने महिलाओं के स्नानागार के लिये अलग से की गयी घाट की व्यवस्था पर पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देष दिए। उन्होंने तालाब की पाल पर चिकित्सा विभाग द्वारा की गई मेडिकल व्यवस्था का भी जायजा लिया।
जिला कलक्टर मीना ने मेलाधिकारी सी.एम.वर्मा एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेले में सभी जोनों ने सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें एवं जोनवार सफाई ठेकेदार को पाबंद करें कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरते। उन्होंने कचरा संग्रहण को नियमित रुप से कम से कम समय में उठाने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने बाबा की बीज पर भारी मात्रा में दर्षनार्थियों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए मेलाधिकारी को निर्देष दिए कि कतार में खड़े श्रृद्धालुओं को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराएँ। उन्होंने मेले के दौरान खाद्य सामग्री की नियमित रुप से सैम्पल जांच कराने के निर्देष दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने उप अधीक्षक पुलिस कल्याणमल बंजारा को निर्देष दिये कि वे कतारबद्ध खड़े श्रृद्धालुओ को सुगमता से दर्षन कराएं एवं जैब कतरों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देष दिए।
मेलाधिकारी सी.एम.वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल बंजारा व विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने मेले के दौरान किए गए इन्तजामों के बारे में जानकारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें