जयपुर चलने का किया आह्वान
बाड़मेर: 
भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने बाड़मेर विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का पिछले दस दिनों से लगातार दौरा कर युवा कार्यकर्ताओं से 10 सितम्बर को जयपुर में आयोजित हो रहे सुराज संकल्प यात्रा के समापन समारोह में भाग लेने का आह्वान किया हैं। भादू ने बताया कि इस महासम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी एवं देश के भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान की भावी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संबोधित करेंगी। भादू ने भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर चलने का आह्वान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top