साक्षरता का सन्देष जन जन तक पहुंचे: गुगरवाल

बाडमेर: 
षिक्षा ही समाज व राष्ट्र की उन्नति का मार्ग खोलती है इसलिये सभी को आगे आकर षिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा व षिक्षा का सन्देष जन जन तक पहुचाना होगा। 
उक्त विचार एल.आर गुगरवाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर द्वारा साक्षरता रैली के दौरान प्रकट किये। इस अवसर पर गुगरवाल द्वारा गांधी चैक से साक्षरता रैली को हरी दिखाकर रवाना किया।
जिला षिक्षा अधिकारी प्रा. प्रथ्वीराज दवे ने इस अवसर पर षिक्षकों एवं समाजसेवियों से आहवान किया के वे षिक्षा के सन्देष को जन जन तक पहुचाये।
जिला साक्षरता प्रभारी पुखराज गौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें जन जन तक सन्देष पहुचाने के लिये 5 को पंचायत मुख्यालयो, 6 को विद्यालयो मे 7 को रैलियों के माध्यम से मानव श्रखंला का आयोजन एवं 8 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक षिक्षा का प्रसार हो सके साथ ही सेवा प्रदाताओं का उत्साहवद्र्वन हो तथा सबकी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सक्रिय भागीदार बढ़ सके।
कार्यक्रम में षिक्षा विभाग के अम्बालाल खत्री , लक्ष्मीनारायण जोषी, खेताराम ,रा.उ.मा.विद्यालय गंाधी के अध्यापक रष्मिकान्त, ओम जोषी , रा.उ.प्रा.विद्यालय राय काॅलोनी के अध्यापक रतनसिंह रा.उ.प्रा.विद्यालय अन्तरी देवी बाडमेर की अध्यापिका.चंचल चैधरी रा.उ.प्रा विद्यालय संख्या 3 के अध्यापक असरूफ खां, श्योर संस्था के सत्यनारायण, विरधाराम, हाकमसिंह, उकाराम , नरसीराम सर्वषिक्षा अभियान के चन्द्रपकाष भादू ने भाग लिया ।
श्योर संस्था के अनील शर्मा ने बताया कि निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग , जिला प्रषासन बाडमेर एवं श्योर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साक्षरता रैली गांधी चैक से रवाना होकर टाउन हाॅल पर समाप्त हुई । इस रैली में रा.उ.मा.विद्यालय गांधी चैक, रा.उ.प्रा.विद्यालय राय काॅलोनी, रा.उ.प्रा.विद्यालय अन्तरी देवी बाडमेर , रा.उ.प्रा विद्यालय संख्या 3 व राउ.प्रा.विद्यालय गांधी चैक के 400 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया तथा प्रारम्भ स्थल से लेकर श्री भगवान महावीर टाउन हाॅल के बीच साक्षरता के नारो तथा बैनरो के प्रदर्षन से शहर के वातावरण को गुंजायमान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top