विवेकानन्द सार्ध शती समारोह के प्रचार-प्रसार के लिए टोलिया गठित
बाड़मेर 
स्वामी विवेकानन्द सार्ध शति समारोह समिति बाड़मेर द्वारा स्वामी विवेकानन्द के आदेर्षो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 11 सितम्बर को भारत जागो दौड़ 7ः30 बजे गांधी चैक से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होते हुए आदर्ष स्टेडियम पहुंचेगी। 
युवा सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक पूरसिंह राठौड़ ने बताया कि 11 सितम्बर को प्रातः होने वाली भारत जागो दौड़ व 15 सितम्बर को युवा सम्मेलन आदर्ष विद्या मंदिर लंगेरा, गडरा रोड़ में दोहपर 1 बजे को होने वाले कार्यक्रम के लिए अलग-अलग युवाओं की टोलियां बनाई गई।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर छगन मेघवाल जगदीष राजपुरोहित कार्तिक डागा को युवा सम्मेलन कार्यक्रम सह संयोजक का दायित्व दिया गया। नगर व तहसील में प्रचार-प्रसार के लिए स्वरूपसिंह खारा, नरपतराज मूंढ, भगवतसिंह परमार, मनीष गोदारा,अक्षय सालेचा, जगदीष, गजेन्द्रसिंह खारा, विजयसिंह खारा, श्रवणसिंह लखा, गोपालसिंह विदावत, राजेन्द्र वडेरा, विकास को भारत जागो दौड़ व स्वामी विवेकानन्द के आदर्षो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारियां दी गई है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top