आम जनता ने किया लीलाला में रिफाइनरी का शिलान्यास
बाड़मेर.
सोनिया गांधी की ओर से रविवार को पचपदरा में रिफाइनरी के किए जा रहे शिलान्यास के मुकाबले शनिवार को रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति ने पूर्व में प्रस्तावित स्थल लीलाला में रिफाइनरी का शिलान्यास कर दिया। ऐसे में अब विवाद तेज हो गया है। रिफायनरी सघर्ष समिति से जुड़े किसानो ने इस बात कि भी चेतवानी दी है कि अगर सोनिया गांधी पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास करेगी तो हम लोग पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। साथ ही लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और सोनिया गांधी को काले झंडे भी दिखा सकते है। ऐसे में अब कांग्रेस में बाड़मेर से लेकर दिल्ली तक और पुलिस और प्रशाशन में हडकम्प मचा हुआ है। लीलाला से रिफाइनरी का स्थान परिवर्तन किए जाने के बाद पिछले कई माह से विरोध चल रहा है, और किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आम जन ने रिफायनरी पचपदरा में स्थानांतरित करने को लेकर विरोध में उठ खड़े हो गए है। जहां राज्य सरकार पचपदरा में रविवार को सोनिया गांधी के हाथों रिफायनरी का शिलान्यास कराएगी वहीं रविवार को होने वाले शिलान्यास के खिलाफ बायतु की जनता ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए शनिवार को बायतु के लीलासर गांव में विधिवत शिलान्याश कर मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को करारा झटका दे दिया। जनता ने रविवार को सोनिया गांधी की सभा में विरोध करने का आह्वान कर प्रशासन को चेतावनी दी है। इस मौके पर रिफायनरी समिति से जुड़े नेताओ ने दो तुक शब्दों में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने रिफायनरी को लिलाला में नहीं लगाया तो उसे विधानसभा और लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
यह बाड़मेर जिले के बायतु तहसील कि वो जगह है, जहां पूर्व में सरकार ने रिफाइनरी का स्थान चिन्हित किया था। इस जगह का नाम है लीलाला जहां पर रिफाइनरी लगने के सारे तामझाम सरकार के की ओर से किए गए थे। लेकिन सरकार और नेताओं कि आपसी खिंचातान में किसानों के हाथ से रिफाइनरी निकल गई। अब रिफाइनरी का स्थान बदलकर किसानों के साथ धोखा किया है।
बायतु के लीलासर कोलू में शनिवार को रिफाइनरी के शिलान्यास के बाद ही प्रशाशन और पुलिस के हाथ पैर फुल गए अब सोनिया गांधी की होने वाली पचपदरा में जनसभा में सुरक्षा को दुरस्त किए जाने की तैयारियां तेज हो गई है। साथ ही गुप्तचर विभाग और पुलिस अब रिफायनरी संघर्ष समिति से जुड़े नेताओ की हरकत पर नजर रखे हुए है। शनिवार को लीलाला में रिफाइनरी के जनता की ओर से किए शिलान्यास के बाद कांग्रेस के आला कमान नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है और चिंताए सत्ताने लगी है कि कहीं रविवार को होने वाली जनसभा में कोई विरोध तो हो जाए।
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें