रिफायनरी शिलान्यास से पहले सोनिया और राहुल के मुहं पर लाल स्याही पोत आक्रोश जताया
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में लगने वाली रिफायनरी के शिलान्यास के लिए बाड़मेर शहर में लगे श्रीमती सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, अशोक गहलोत और हरीश चौधरी के होर्डिग पर शनिवार की रात को आक्रोशित अज्ञात लोगो ने श्रीमती सोनिया गाँधी, और राहुल गाँधी तस्वीरो को लाल रग की स्याही से पोत अपना विरोध जताया ।
बाड़मेर शहर में राजकीय महाविद्यालर रोड पर सोनिया गांधी के स्वागत में कांग्रेस द्वारा बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे ,शुक्रवार अर्धरात्रि के पश्चात कुछ अज्ञात लोगो ने होर्डिंग पर सोनिया और राहुल गांधी के चेहरो को लाल स्याही से पाट दिया। बायतु क्षेत्र की जनता पचपदरा में रिफायनरी के शिलान्यास का विरोध कर रहे हें।लोगो का कहना हें की रिफायनरी लीलाना का अधिकार हें उसे पचपदरा को स्थानांतरित होने नहीं दिया जाएगा। रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति गत दो माह से आंदोलनरत हें ,समिति ने पचपदरा में श्रीमती सोनिया गाँधी के विरोध की बात भी कही हें समिति ने कहा की रिफायनरी बायतु का हक़ हें इसे कही और कैसे जाने दे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें