श्मशान में कौओं के लिये विशेष भोजन
बाड़मेर 
भाद्रपद मास की पूर्णिमा पर बाड़मेर के सार्वजनिक श्मशान में समाजसेवी पीताम्बरदास सुखानी की तरफ से कौओं के लिये विशेष भोजन के रूप में मिठाई आदि की व्यवस्था की गई। यह जानकारी श्मशान विकास समिति के मुख्य व्यवस्थापक नगर पार्षद भवानीसिंह शेखावत ने दी। शेखावत ने बताया कि सुखानी की ओर से विशेष भोजन पर ग्यारह सौ रूपये की राशि व्यय की गई।
समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार भूरचन्द जैन ने बताया कि विशेष अवसरों के अतिरिक्त कौओं, कबूतरों, कुत्तों, गायों आदि के लिये खाद्य सामग्री चारे आदि की नियमित व्यवस्था दानदाताओं की ओर से की जाती रही है। कुत्ता पालन भोजनशाला में एक दिन के दो सौ रूपये दान देने वालों की तरफ से कुत्तों को रोटी, मिठाई आदि खिलाने की भी व्यवस्था है। श्मशान में चलने वाले जीव दया के कार्यों में जनता की दिनोंदिन रूचि बढ़ती जा रही है।

1 comments:

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top