जीव दया रथ का शुभारम्भ
बाड़मेर 
श्मशान विकास समिति की ओर से मोक्ष मार्ग स्थित सार्वजनिक श्मशान में नगर परिषद्, बाड़मेर द्वारा नगर में पकड़े गये आवारा पशुओं की संचालित मोक्ष गौशाला के आवारा पशुओं, कुत्तों के साथ-साथ कबूतरों व कौओं के लिये दानशाला चलाई जा रही है। जिसमें पलने वाले आवारा पशुओं, कुत्तों, कबूतरों, कौओं आदि के लिये चारा, धान, रोटी, मिठाई आदि नगर के विभिन्न मौहल्लों से एकत्रित करने के लिये जीव दया रथ चलाने की व्यवस्था आरम्भ की गई है जिसमें रखे विभिन्न बर्तनों में लोगों द्वारा अपनी इच्छानुसार सामग्री डालने की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक नगर पार्षद भवानीसिंह शेखावत द्वारा दी गई।
समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार भूरचन्द जैन ने बताया कि नगर परिषद् द्वारा टैम्पो की व्यवस्था करने पर समिति ने उसे जीवदया रथ का स्वरूप प्रदान कर दिया गया है। यह रथ नगर के विभिन्न मौहल्लों से श्मशान में पलने वाले पशु-पक्षियों के लिये खाद्य सामग्री एकत्रित कर रहा है। जिसकी सूचना रथ पर लगे माईक द्वारा की जाने की व्यवस्था कर रखी है। इसी रथ पर जीवदया के लिये नकद राशि डालने हेतु दान-पात्र भी लगा रखा है। यह जीव दया रथ प्रतिदिन नगर के विभिन्न मौहल्लों में जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top