जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी रैली करने जा रहे हैं। जयपुर के 'अमरूदों का बाग' मैदान में आयोजित रैली द्वारा मोदी रेगिस्तान में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर वसुंधरा राजे प्रदेशभर में सुराज संकल्प यात्रा पर हैं जिसका समापन मोदी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के भाषण से होगा।
राजस्थान में मोदी की काट में राहुल की रैली
जयपुर के इस रैली के बारे में कहा जा रहा है कि भाजपा ने मुस्लिमों के लिए ड्रेस कोड तय किया है। स्थानीय नेताओं को हिदायत दी गई है कि मुस्लिम पुरुष टोपी और महिलाएं बुर्का में आएं। हालांकि वसुंधरा राजे की ओर से इस ड्रेस कोड पर कोई बयान नहीं आया है।
ये पांच विशेषताएं जिससे मोदी को सुनना चाहते हैं लोग
सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेताओं से ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यकों को इस रैली में लाने को कहा गया है। मोदी की मौजूदगी में राजस्थान भाजपा संगठन में कई नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। भाजपा में शामिल होने वाले नए चेहरों में कई राजस्थान के राज परिवारों से हो सकते हैं। इस रैली की एक और खास बात यह है कि इसमें दरगाह के कई खादिम भी शामिल हो सकते हैं।
इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी का ध्यान सिर्फ मार्केटिंग पर है और गुजरात का दौरा करने से भाजपा नेता के दावों की पोल खुल जाएगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें