राजवेस्ट पावर प्लांट में 5 मजदूर झुलसे 
बाडमेर। 
राजस्थान में सीमांत बाडमेर जिले में विद्युत उत्पादक कंपनी राजवेस्ट पॉवर प्लांट में रविवार तडके बॉयलर के गर्म पानी से पांच मजदूर झुलस गए। सूत्रों के अनुसार इन श्रमिकों को बाडमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर भेज दिया गया। 
राजवेस्ट पावर प्लांट भादरेश में शनिवार देर रात दो बजे बाद बॉयलर पाइप में कचरा आ गया था जिससे पानी का बहाव रूक गया। पाइप को दुरूस्त करने के लिए श्रमिकों को बुलाया गया। 
श््रमिकों ने पाइप को खोल दिया इसी बीच ठेकेदार की कथित लापरवाही से पाइप से 150 डिग्री पर उबला पानी पाइप में प्रवाहित कर दिया गया जिससे श््रमिक बुरी तरह झुलस गये। प्लांट में ठेकेदारों और प्रबंधकों की लापरवाही के चलते अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top