डॉक्टर 18 को सामूहिक अवकाश पर 
जयपुर। 
प्रदेश के सेवारात डॉक्टर 18 सितम्बर को एक दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सेवारत चिकित्सक संघ राजस्थान की रविवार को सवाई मानसिंह अस्पताल स्थित जेएमए सभागर में आयोजित बैठक में ये निर्णय हुआ। 
संघ की महासचिव डॉ. नसरीन भारती ने बताया कि सरकार की ओर से लिखित समझोते के बाद सेवारत् डॉक्टर्स की कई मांगे अभी तक लंबित हैं। इन मांगों पर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए संघ की ओर से लगातार मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को सभी चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 
इससे पहले राजधानी में स्वास्थ्य भवन पर प्रदेश स्तरीय धरना दिया जाएगा। माना जा रहा है कि चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश के कारण प्रदेेश में स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ाएंगी और आम लोगों को परेशानी होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top