अब राजस्थान में चलने लगी परिवर्तन की आंधी: मोदी

जयपुर। 
भाजपा के स्टार प्रचारक और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर के अमरूदों का बाग में राजस्थान में शासित कांग्रेस सरकार को उखाड के फेंकने का आव्हान करते हुए राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। भाजपा के सुराज संकल्प सम्मेलन में मोदी ने कहा खचाखच भरे सभा स्थल को देखते हुए कहा कि राजस्थान में परिवर्तन की आंधी चलने वाली है उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार व केंद्र की यूपीए सरकार पर निशाना दागते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और केवल भाजपा ही देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकती है।
मोदी ने बदलाव का आगाज करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में आज रूपया अस्पताल में पड़ा है उसकी कीमत बेलगाम हो गयी है देश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है कांग्रेस के पास न तो नीति है न नीयत और न नेता। मोदी ने राजस्थान सरकार के कामकाज से लेकर उसकी मंशा पर सवाल दागते हुए कहा कि सरकार में नेतृत्व की क्षमता नहीं है उन्होंने करते हुए पिछली भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनार्इ और वसुंधरा राजे को बहन संबोधित करते हुए कहा कि उनकी 78 दिन की सुराज यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे ने तपस्या की है उनके पुण्य का फल प्रदेश इ जनता को मिलने वाला है। राजस्थान और देश में युवाओं और महिलाओं की बदोलत की वजह से बदलाव का माहौल बन गया है प्रदेश के लोगों मे उनको लेकर गजब क्रेज है और अब परिवर्तन की आंधी काफी तेज नजर आ रही है और लोग कोग्रेस सरकार से बेजार हो चुके है। उन्होने कांग्रेस सरकार पर भश्टचार के आरोप लगाए। उन्होने राजस्थान के विकास के लिए वसुंधरा राजे के नेतत्व में राजस्थान में नर्इ सरकार बनाने में सहयोग की अपील की। राजनाथसिंह ने राजस्थान सरकार को भ्रष्ट सरकार करार देते हुए केंद्र सरकार पर प्रहार किया है। और कहा कि कांग्रेस जानबूझ कर मोदी का बदनाम करने का प्रयास कर रही है मगर उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढता जा रहा है।
सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। खचाखच भरे अमरूदों का बाग से लेकर गुलाबी नगर की तमाम सडके सोमवार को केसरियां रंग व नरेद्र मोदी में रंगी नजर आर्इ। मोदी की प्रदेश में चुनाव से पहली होने वाली इस सभा सुराज यात्रा के समापन पर प्रदेश भाजपा ने अपनी ताकत दिखा दी। इस सभा में युवाओं और महिलाओं में मोदी व वसुंधरा राजे को लेकर गजब का क्रेज नजर आया। मोदी को सुनने के लिए मोदी के लिए लोग बेताब नजर आए।
मोदी गुजरात से दोपहर करीब पौने एक बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचें । यहां उनकी अगवानी राजनाथसिंह व वसुंधरा राजे ने किया। वे एयरपोर्ट सेसीधे सभा स्थल पहुंचे। मुख्य मंच पर राजनाथ सिंहए नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे समेत करीब दो दर्जन प्रमुख नेता नजर आए। जिनमें प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकीए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सोदान सिंहए वीण् सतीशए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारियाए मुख्य सचेतक राजेंद्र राठौड़ए राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादवए सह प्रभारी किरीट सौमेयाए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी समेत सुराज संकल्प यात्रा के संभाग प्रभारी शामिल थे। दूसरे मंच पर भाजपा विधायक व सांसद और पूर्व विधायकों और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के लिए बनाया गया था। तीसरा मंच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और आमंत्रित अतिथि थे।

भाजपा में दीया कुमारी और राज्यवर्धन में शामिल

अंतरराष्ट्रीय शूटर राज्यवर्धनसिंह राठौड़ए जयपुर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी दीया के अलावा एक पूर्व कुलपतिए कांग्रेस के कुछ पूर्व विधायक समेत कुछ लोगों के भाजपा में शामिल हो गए

लाइव कवरेज के लिए 25 स्क्रीन

सभा में भीड़ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लाइव कवरेज दिखाने के लिए 15 स्क्रीन लगाई गई है। इसके अलावा शहर के प्रमुख रास्तों और चारदीवारी क्षेत्र में भी 10 स्क्रीन लगाई गई है। मुख्य स्टेज के सामने करीब 1500 वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा जनता के लिए करीब 36 ब्लॉक और खुले मैदान में बैठने की व्यवस्था की गई। महिलाएं आगे बैठी थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top