एशिया कप फाइनल में भारत हारा 
इपोह। 
एशिया कप फाइनल में भारत की हार से उसका तीसरी बार एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने भारत को 4-3 से हरा दिया। भारत के आरवी रघुनाथ को आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया है।
मैच समाप्त होने में जब पांच मिनट बचे थे, तब मनदीप ने शानदार गोल कर 3-3 की बराबरी कर ली थी, लेकिन कोरिया के कांग मून ने 68 वें मिनट में शानदार गोल दागकर कोरिया को 4-3 की बढ़त दिला दी।
हार के बावजूद भारत का विश्व कप में जाना तय है। सेमीफाइनल में मलेशिया को हराकर भारत ने विश्व कप के लिए लगभग `ालीफाई कर लिया था।
हालांकि इसका आधिकारिक तौर पर फैसला नवंबर में होने वाले ओसियाना कप से होगा। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो भारत क्वालीफाई कर जाएगा। कोरिया पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top