सत्याग्रह ने पहले दिन कमाए 11 करोड़, दौड़ी मद्रास कैफे
मुम्बई।

प्रकाश झा की अब तक की फिल्मों में मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म ने अब तक सबसे अधिक ओपनिंग बिजनेस किया है। इससे पहले झा की सुपरहिट "राजनीति" ने 10.50 करोड़ रूपए की कमाई अपने पहले दिन की थी।
राजनीति और भ्रष्टाचार जैसे प्रासंगिक विषयों को अपनी थीम में समेटने के कारण पिछले कई दिनों से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई थी।
अभिनेता अजय देवगन ने स्वयं कई टीवी शो पर जाकर फिल्म का प्रदर्शन किया था। हालांकि आलोचकों का रवैया फिल्म के प्रति बहुत उत्साहजनक नहीं रहा।
बॉलीवुड ट्रेेड एजेन्सियों के अनुसार शुक्रवार को अपने पहले दिन यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देश भर में करीब ढ़ाई हजार स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई और करीब 11.21 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया। फिल्म के शाम और रात के शो पर अपेक्षाकृत अधिक भीड़ देखी जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें