जयपुर। राजस्थान के 9 जिलों को अलग कर नया प्रदेश बनानें की मंाग को लेकर संघर्ष कर रहे मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जयवीर गोदारा 24 सितम्बर से आमरण अनशन पर बैठेंगे।
मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नितेश पारमुवाल ने बताया कि मरूप्रदेश के निर्माण के साथ कई अन्य मांगों के साथ जयवीर बुधवार से राजधानी के उद्योग मैदान में आमरण अनशन शुरू करेंगे। गोदारा पिछले कई सालों से राजस्थान के 9 जिलों के पृथक राज्य बनाने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। जिसमें 2 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली पर प्रदर्शन,नहर के लिए झुंझुनूं बन्द रखने, बीकानेर से ऊंटों की यात्रा कर राजस्थान के राज्यपाल को ज्ञापन सौपनें सहित अनेक धरने प्रर्दशनों के माध्यम से आन्दोलनरत हैं।
प्रत्येक जिले में शुरू होगा आंदोलन
मोर्चे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गोदारा की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व आमजन 24 सितम्बर को उद्योग मैदान में प्रदर्शन करेंगे।इसके साथ ही सभी 9 जिलों में धरने के माध्यम से आन्दोलन को तेज हो जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें