जिला स्तरीय बैकर्स समन्वय समिति की बैठक में साख जमा अनुपात बढाने पर चर्चा
जैसलमेर , 23 अगस्त/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बलदेव सिंह उज्ज्वल ने बैक के शाखा प्रबन्धकों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृति निर्धारित समय में करके समय पर ऋण वितरण की कार्यवाही करे ताकि जरूरतमंद लोगो को स्वरोजगार का अवसर प्रदान हो एवं वे आर्थिक रूप से सम्बल बन सके। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं में बैंको की अहम भूमिका रहती है इसलिए बैकर्स सकारात्मक रूख रखते हुए उनके उत्थान के लिए कार्य करने में अपना पूरा सहयोग दे।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी उज्ज्वल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में रिजर्व बैक के सहायक महाप्रबन्धक जयपुर डी. भट्टाचार्य, सहायक महाप्रबन्धक एस.बी.बी.जे जोधपुर अंचल गोकुल वर्मा के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंको के शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने बैठक में ग्रामीण एवं शहरी पोप योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना, आर्टिजन क्रेडिट कार्ड योजना, पीएमईजीपी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समय पर बैकों में ऋण के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करे। इसके साथ ही उन्होंने शाखा प्रबन्धकों को निर्देष दिए कि वे प्रतिमाह लक्ष्य निर्धारित कर बैंको में प्रस्तुत किये गये ऋण आवेदन पत्रों में ऋ़ण स्वीकृति के साथ ही ऋण वितरण की कार्यवाही समय पर करे। उन्होंने कहा कि जरूरत मंद व्यक्ति तभी संतुष्ट होगा तब उसे समय पर ऋण योजना का लाभ मिलेंगा।
उन्होंने कहा कि कई विभागों द्वारा शाखा प्रबन्धकों को ऋण आवेदन पत्र भेजने के बाद लम्बे समय तक या तो स्वीकृत नही किये जाते है या वित्तीय वर्ष के अन्त में उन आवेदन पत्रों में बिना विषिष्ट कारण के निरस्त कर दिये जाते है जो उचित नही है। उन्होंने इस संबध में सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में किसी प्रकार की शिथिलता नही बरते एवं समय पर कार्यवाही कर जरूरत मंदों को लाभान्वित करे।
उन्होंने शाखा प्रबन्धकों से कहा कि वे मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना एवं इन्दिरा आवास योजना में जिन लाभार्थियों के बैंको में खाते खुल गए है उनमें आवास निर्माण की जो राषि हस्तान्तरित की जाती है उस राषि को लाभार्थी के खातों में जमा करवाने पर सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आरसेटी को भूमि आबंटन के लिए जिला स्तर से आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।
सहायक महाप्रबन्धक रिजर्व बैंक डी. भट्टाचार्य ने शाखा प्रबन्धकों को निर्देष दिए कि वे रिजर्व बैंक के निर्धारित मानक स्तर के अनुरूप साख जमा अनुपात का प्रतिषत बनाए रखे। उन्होंने शाखा प्रबन्धकों एवं विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे आपसी समन्वय रखते हुए सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण वितरण करने में किसी प्रकार की देरी नही बरते। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जो शाखा प्रबन्धक गरीबों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं में पूरा सहयोग नही करते है तो उन बैंको के नियंत्रण अधिकारी को अवष्य ही सूचित करे। उन्होंने लीड बैक अधिकारी से कहा कि वे सभी बैंको के नियंत्रण अधिकारी के नाम एवं उनके फोन नम्बर व ई-मेल आईडी संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध करवा दे। उन्होंने सभी बैंको में ऋण रजिस्टर के संधारण करने के निर्देष दिए।
सहायक प्रबन्धक एस.बी.बी.जे गोकुल वर्मा ने सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि वे जरूरत मंद लोगो के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं में पूरा सकारात्मक रूख रखे एवं समय पर ऋण वितरण कर उसके स्वरोजगार के लिए सहभागी बने। उन्होंने आषा जताई की आगामी बैठक में सभी बैंक अधिकारी अच्छी प्रगति के साथ उपस्थित होंगे।
लींड बैंक अधिकारी धनाराम ने बैंठक में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ऋण वितरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक कृषि क्षेत्र में 869.48 करोड का ऋण वितरण किया गया है इसीप्रकार अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों, महिलाओं, अनुसूचित जाति जनजाति, कमजोर वर्ग को किए गए ऋण वितरण की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वार्षिक साख योजना 2013-14 पर भी प्रकाष डाला।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top