उपखण्ड अधिकारी चारण ने दिखाई रेली को हरी झण्डी, किया रवाना
जैसलमेर , 23 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर चल रहे आधार सप्ताह कार्यक्रमों की कडी में शुक्रवार को विद्यालयी छात्र-छात्राओं की आधार रैली का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ने गडीसर चैराहे से आधार रैली को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आधार कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. बृजलाल मीना, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी देवकिषन चारण के साथ ही षिक्षा विभाग के गुरूजन एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
आधार रैली में नगर की विभिन्न विद्यालयों के 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह रैली गडीसर चैराहा से प्रारम्भ होती हुई आसनी रोड, सालम सिंह हवेली, गोपा चैक, मुख्य बाजार,, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होती हुई शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुची। रैली में सभी सम्भागी अपने हाथों में तखतियो पर लिखें नारे ‘आधार हेल्पलाईन नम्बर 18003001947‘ , आधार पंजीकरण कराना अनिवार्य‘ , ‘आधार पंजीकरण निषुल्क है‘ , ‘आधार पंजीकरण के उपरान्त पावती ले‘ के नारे पूरे मार्ग में जोर जोर से बोलते हुए गुजरे। उन्होंने आम जन को यह भी संदेष दिया कि वे अपना आधार कार्ड अवष्य ही बनाए। सभी सम्भागियों को बिस्कुट वितरीत किए गए।

आधार निबंध प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी
जैसलमेर , 23 अगस्त/ आधार सप्ताह के कार्यक्रमों की कडी में गुरूवार को आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता का परीणाम जारी कर दिया गया है। आधार प्रभारी डाॅ. बृजलाल मीना ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में छगन लाल सुथार राजकीय माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर प्रथम विजेता रहे है। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के जसू चैहान द्वितीय विजेता एवं अषोक सारस्वत तृतीय विजेता रहे है। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को 5 हजार, द्वितीय विजेता को 3 हजार, तृतीय विजेता को 2 हजार रूपये का नगर पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि जारी परीणााम के अनुसार 10 स्थानों पर केन्दी्रय विद्यालय डाबला के भूपेन्द्र पाल सिंह, लिटील हार्ट के ऐष्वर्या भाटी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के रवीन्द्र रत्नू, कमलराम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अखिल गोयल, घनष्याम सुथार, दिनेष देवपाल, अमित व्यास व कर्णी बाल मन्दिर विद्यालय के चैन सिंह व कैलाष विष्नोई विजेता रहे है। इन विजेताओं को 500-500 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top