गैर आवासीय प्रषिक्षण षिविरों के लिए संदर्भ षिक्षक अपना पंजीकृत करावे
जैसलमेर 
राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के शिक्षण व्यवस्था बाबत् आगामी दिनों में गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर विद्यालय प्रबंधन समितियों द्वारा संचालित किये जाने है। उस के लिए संदर्भ शिक्षकों (ईवी) का पैनल तैयार कर प्रशिक्षण कराया जाना है। संदर्भ शिक्षक की न्यूनतम योग्यता स्नातक अथवा उससे उच्चतम हो सकती है। संबंधित योग्यताधारी आशार्थी अपना नाम अपने संबंधित सर्व शिक्षा अभियान ब्लाॅक कार्यालय में पंजीकृत करवा सकते है।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कानसिंह भाटी ने बताया कि संदर्भ शिक्षकों को प्रथम चरण में सात दिन का, तत्पश्चात द्वितीय चरण में 3 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें सफल रहने वांले संभागियों को गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में संदर्भ शिक्षक के कार्य का दायित्व संबंधित विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिया जा सकेगा है। प्रशिक्षण में भाग लेना नियुक्ति का आधार नहीं होगा।
इस संबंध में आशार्थी अपने पंजीकरण के लिए सर्व शिक्षा अभियान ब्लाॅक जैसलमेर के फोन नम्बर 02992-251132 , ब्लाॅक सम के लिए 02992-256376 तथा ब्लाॅक पोकरण के लिए 02994-222324 पर अथवा मोबाईल नम्बर 9414805151 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महाविद्यालयो के छात्रसंघ के चुनाव के लिए कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाए
जैसलमेर , 23 अगस्त/ कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट एन.एल.मीना ने एक आदेष जारी कर शैक्षणिक सत्र 2013-14 के लिए जिले में जैसलमेर एवं पोकरण महाविद्यालयों में शनिवार, 24 अगस्त को होने वाले छात्र संघ के चुनाव में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए है।
जिला मजिस्ट्रेट मीना द्वारा जारी आदेष के अनुसार एस.बी.के राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में शनिवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए उपखण्ड मजिस्टेªेट गजेन्द्र सिंह चारण एवं राजकीय महा विद्यालय पोकरण के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सी.एम वर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट मतदान दिवस को मतदान आरम्भ होने से पूर्व उन्हें आबंटित महाविद्यालयों में उपस्थित रहकर उस क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक उपाय किया जाना सुनिष्चित करेंगे।

कर्मचारियों के डाटाबेस सूचना की प्रगति संबंधी बैठक मंगलवार को
जैसलमेर , 23 अगस्त/ आगामी विधान सभा चुनाव 2013 के संबंध में प्रारम्भिक चुनाव तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा प्रेषित निर्देषों एवं प्रपत्रों में सूचना आदि अंकन करने के संबंध में जिला कलक्टर एन.एल.मीना की अध्यक्षता में 27 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है।कोषाधिकारी रष्मि बिस्सा ने यह जानकारी देते हुए समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को कहा कि वे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डेटाबेस अपडेषन सूचना सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक आमंत्रित
जैसलमेर , 23 अगस्त/ राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रषिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित नेषनल मीन्स कम मेरीट छात्रवृति परीक्षा 2013-14 सम्पूर्ण भारत में कक्षा 8 (अष्टम) में केवल राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए जिनके अभिभावकों की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार अधिक नही है। छात्र/छात्रा द्वारा कक्षा 7वीं में हिंन्दी, अग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत व तृतीय भाषा में समग्र रूप से सामान्य वर्ग में 55 प्रतिषत एवं आरक्षित वर्ग में 50 प्रतिषत से उत्तीर्ण विद्यार्थी इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 500 रूपये छात्रवृति देय होगी। विद्यार्थी संबंधित विद्यालयों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसकी पूर्ति करके 15 सितम्बर को परीक्षा केन्द्र अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में जमा करावे। परीक्षा 17 नवम्बर 2013 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में आयोजित होगी।







पोस्ट मैट्रिक रिनिवल छात्रवृति की अन्तिम तिथि 31 अगस्त

जैसलमेर, 23 अगस्त/ अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं ने जिसने वित्तीय वर्ष 2012-13 में आवेदन किया था वें समस्त विधार्थी इस वर्ष पीएमएस रिनिवल में आवेदन करे। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक रिनिवल छात्रवृति की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2013 है। अन्तिम तिथि से पहले सभी छात्र-छात्राओ अपना आॅनलाईन आवेदन कर अपने षिक्षण संस्थान में जमा करावे। किसी प्रकार की समस्या के लिये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय जैसलमेर के दूरभाष नं. 02992-250439 पर सम्पर्क करे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top