तीन दिन रहेगी धूम, विधायक नगराज मीणा करेंगे उद्घाटन
प्रतापगढ़, 23 अगस्त/प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदानमें पत्र सूचना कार्यालय जयपुर द्वारा तीन दिवसीय भारत निर्माण जन सूचना अभियान 24 अगस्तशनिवार से आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।
कल्याण योजनाओं की गूंज
उन्हांेंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देेश्य ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालेनिर्धन तथा अशिक्षित लोगों को जन कल्याणकारी तथा विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकरउनको सशक्त बनाना, जन-जन को उनके अधिकारों तथा जिम्मेदारियों से अवगत कराना और इनयोजनाओं में भाग लेने और इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।
दी जाएगी योजनाओं की जानकारी
इस तीन दिवसीय अभियान में ग्रामीणों को विकास की अहम योजनाओं जैसे भारत निर्माणपरियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सूचना काअधिकार, मध्याह्न भोजन योजना, सर्व शिक्षा अभियान अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्रीकार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश, भूमि अधिग्रहण विधेयक तथा आधार विशिष्ट पहचान पत्रजानकारी प्रदान की जाएगी।
अभियान में लगेंगी 30 स्टॉलें
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की सभी मीडिया इकाइयों के साथ-साथ केन्द्र और राज्यसरकार के विभाग, बैंक तथा बीमा प्रतिष्ठान, सार्वजनिक उपक्र्रम और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इसअभियान में लगभग 30 स्टॉॅलें लगायी जाएंगी। अभियान के दौरान इन स्टॉलों पर तैनात अधिकारीएवं कर्मचारी लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा इन योजनाओं के लाभसे अवगत करायेंगे। अभियान को जन-उपयोगी बनाने के लिए इसमें स्वास्थ्य जांच शिविर, बचतशिविर, आधार-विशिष्ट पहचान संख्या, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश, मोबाइल तारामण्डल, तथासूचना का अधिकार की स्टॉल लगेंगी।
मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम
जय गोपाल ने बताया कि इस अभियान को रुचिकर तथा मनोरंजन बनाने के लिए गीत एवंनाटक प्रभाग के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इन कार्यक्रमों में योजनाओं की जानकारीके साथ-साथ श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया जायेगा।
प्रभावी रहेगा अभियान का पूर्व प्रचार
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उदयपुर और डूंगरपुर इकाइयां धरियावद केआस-पास के गांवों में पूर्व प्रचार में भाग लेंगी। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय शनिवार को बच्चों की रैली काआयोजन भी करेगा। गीत एवं नाटक प्रभाग, जोधपुर के कलाकार भी पूर्व प्रचार में हिस्सा लेंगे ।
अभियान में होंगी कई प्रतियोगिताएं
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय तथा पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा दर्शकों के लिएकई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। विषय विशेषज्ञ शीर्ष कार्यक्रमों की पहले जानकारी देंगेतथा बाद में दर्शकों से प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर देने पर विजेताओं को पुरस्कार दिया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें