hockey asia cupभारत एशिया कप के  फाइनल में
इपोह। 
भारतीय हॉकी टीम ने नौवें एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उसने शुक्रवार को सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 2-0 से पराजित किया। फाइनल में उसका सामना रविवार को तीन बार के चैम्पिनय दक्षिण कोरिया से होगा।
भारत के लिए पहला गोल वीआर रघुनाथ ने पेनाल्टी कार्नर पर आठवें मिनट में किया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी। इसके बाद भारत के लिए दूसरा गोल मंदीप सिंह ने 60वें मिनट में किया। मंदीप ने यह गोल रमनदीप सिंह के शानदार पास पर किया।
पहले सेमीफाइनल में कोरिया ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया। मौजूदा चैम्पियन कोरिया के हाथों मिली इस हार के साथ पाकिस्तान 2014 में द हेग में होने वाले एफआईएच विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गया। भारतीय टीम तीसरी बार एशिया कप खिताब जीतने के लिए प्रयासरत है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top