एलओसी पर और हमले की तैयारी में पाकिस्तान
श्रीनगर।
भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव के बीच पाक की एक और करतूत का पता चला है। भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) नियंत्रण रेखा के पास और हमले करने की तैयारी कर रही है।
बैट पाकिस्तानी स्पेशल फोर्स और आतंकवादियों का मिला जुला स्वरूप है। भारतीय सेना ने इसी बैट पर जनवरी में दो सैनिकों की नृशंस हत्या का आरोप लगाया था। इसके अलावा पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 5 सैनिकों की हत्या के लिए भी बैट को ही दोषी ठहराया है।
सेना के वरिष्ट अधिकारी ए सेनगुप्ता के मुताबिक बैट को लेकर ऎसी सूचनाएं हैं कि वे एलओसी पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सेना के अधिकारियों का कहना है कि इस साल एक जनवरी से लेकर पांच अगस्त के बीच पाकिस्तानी सेना ने 70 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यह पिछले साल इसी अवधि के दौरान हुई घटनाओं की तुलना में 85 फीसदी अधिक है। नियंत्रण रेखा के पास हुई गोलीबारी की हालिया घटनाओं की वजह से वर्ष 2003 में हुए भारत-पाक सीमा संघर्ष विराम समझौते पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
राजग के शासनकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास बहाली के उपाय के तहत दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी और 26 नवंबर, 2013 को इसके एक दशक पूरे हो जाएंगे। अघिकारियों का कहना है कि पिछले 9 दिनों से हर दिन पाक की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन की खबरें आ रही हैं, जो भारतीय बलों को भी जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर कर रही हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें