कोटा में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या
कोटा।
जिले के देवली मांझी गांव में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अभी तक अपराघियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामला शनिवार देर रात का है। वारदात का पता रविवार सुबह चला जब मृतका की सास घर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। एएसपी कोटा ग्रामीण राजेश यादव ने बताया कि देवली मांझी में देवनारायण मोहल्ला निवासी विधवा संतोष कंवर (38) व उसकी पुत्री प्रियंका (13) शनिवार रात घर में सो रही थी। रविवार सुबह पड़ोस में रहने वाली संतोष की सास उनके घर पहुंची।
काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने पास ही अपने बड़े बेटे के घर की छत से झांककर देखा तो आंगन में खून से लतपथ मां-बेटी के शव पड़े हुए थे।
इसके बाद वे लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे। संतोष के पति भीमराज सिंह की करीब छह साल पहले मौत हो चुकी है। तब से मां-बेटी अलग ही रहती थी। संतोष मजदूरी कर घर चला रही थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें