सेवा ही सबसे बडा ईश्वरीय आनंद: विक्रम सिंह ईन्दोई
बाड़मेर
18.08.2013 , यह जगत दुखदायी नहीं बल्कि उल्लासपूर्ण है। यदि हम गुलाब की ओर देखें और सिर्फ कांटों पर ही नजर रखगें तो इसमें ईष्वर का क्या दोष हैघ् चहरे पर दुखों की छाया लेकर जीना भी कोई जीवन है घ् बादलों केा एक दिन छटनां ही है। और प्रसन्नता के सूर्य केा उदय होना ही है। ऐसी श्रद्धा ही जीवन में प्रकाष प्रदान करती है , उक्त उद्गार डॅा. कपिल जैन ने लायन्स क्लब बाड़मेर द्वारा माणक चिकित्सालय में आयेाजित नाक, कान, गला रोग जांच षिविर में कहें। साथ ही उन्होंने उपस्थित जन समूह को नाक, कान एंव गला से संबधित रोगों एंव उनके निराकरण के उपाय बतायें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष लाॅयन ने कहा की ईष्वर ने हमें अदित्य मनुष्य जीवन दिया है। इस जीवन से जुडी प्रत्येक वस्तु एंव जीवन को गतिमान बनाने वाली प्रत्येक स्थिति अपने आप में चमत्कारी है अगर सेवा कार्येा को तन ,मन एंव धन से किया जायें और प्राणी मात्र की सेवा ही सबसे बडा ईश्वरीय आनंद है।
लाॅयन्स क्लब अध्यक्ष लाॅयन कमल किषोर सिंहल ने लाॅयन्स क्लब बाड़मेर के कार्यो पर प्रकाष डालते हुए इस कैम्प की मुख्य उद्देष्य के तहत कहा की बाड़मेर में नाक, कान एंव गला रोग विषेषज्ञ न होने के कारण यहां के आम जन को इनसे संबधित रोगों का इलाज न होने के कारण आम जन को होने वाली परेषानियों एंव आर्थिक भार को कुछ कम कर पाना ही लाॅयन्स क्लब बाडमेर केा उद्देष्य है।
लाॅयन वीरचंद वडेरा इस कैम्प की सार्थकता दर्षाते हुए कहा की लाॅयन्स क्लब बाड़मेर प्रतिवर्ष नाक कान गला के निषुल्क जांच षिविर आयोजित करता आ रहा है। जिससे आम जन को इन रोगों से इलाज पाकर छुटकारा मिलता है।
लाॅयन किषनलाल वडेरा ने विषेषज्ञ द्वारा दी गयी सलाह को अपनाने पर जोर देते हुए इषारा किया की छोटी छोटी सावधानीया रखकर अपने जीवन को ख्ुाषमिजाज एंव पसन्नता दायी बनाया जा सकता है।
लाॅयन डाॅ. प्रदीप पगारिया ने इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले माणक चिकित्सालय ट्रस्ट एंव जोधपुर से आये विषेषज्ञ डाॅ0 कपिल जैन का आभार प्रकट करते हुए बताया की इस षिविर में 157 मरिजों केा निःषुल्क उपचार कर उन्हें उचित परामर्ष प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में लाॅयन पारसमल सिंधवी , रामलाल जैन , राकेष सिंधवी , बंषीधर वडेरा , अषोक गोयल , तेजसिंह चैधरी राकेष सिंधवी , महेन्द्र जैन हालावाला , सजय सिंधवी , सुबोध शर्मा , मुकेष वडेरा , दिनेष सोनी , प्रवीण सोंलकी , पुखराज मेहता , जगदीष छाजेड़ , अष्विनी जैन , ललित छाजेड़ हितेष बिंदल , एंव समस्त लाॅयन साथियों के साथ माणक चिकित्सालय स्टाफ के साथ साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहंे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें