लेडी कंडक्टर से गाली-गलोच,ड्राइवर की पिटाई
जयपुर।
राजधानी में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस(जेसीटीएसएल) की एक लेडी कंडक्टर के साथ गाली-गलोच,अभ्रदता और बस ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जेसीटीएसएल की बस में सवारियां बैठाने को लेकर मिनी बस संचालक से कहासूनी के बाद बढ़ा यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मिनी बसों में सवारियों को पहले बैठाने की प्रतिद्वंदिता में मिनी बस चालक अपने साथियों के साथ न सिर्फ जेसीटीएसएल की परिचालिका को गालियां दीं,बल्कि चालक को भी जमकर मारा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेसीटीएसएल की घाटगेट से झोटवाड़ा के लिए संचालित मिनी बस में नियुक्ति परिचालक ममता यादव पत्नी विनीत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडिता का आरोप है कि एक मिनी बस संचालक से गवर्नमेंट हॉस्टल के पास सवारियों को बैठाने को लेकर विवाद हुआ था।
इस दौरान उसने अपने अपने साथियों को बुलाकर उसे सुशीलपुरा के पास रूकवा लिया और बस से उतारकर गंदी-गंदी गालियां दीं। इस बीच साथी चालक किशोर कुमार बीच बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसे जमकर मारा। पीडिता ने आरोपी मिनी बस के नंबरों के आधार पर मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरटीओ से बस नंबरों के आधार पर रिकॉर्ड मांगेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें