उसकी लाश को देख कर काप गया हर कोई....
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरिमाना थाना क्षेत्र के भागभरे की बरी गाँव में हत्या का सनसनीखेज सामने आया हें। शनिवार की रात्रि में हत्यारों ने युवक की हत्या कर उसका लिंग और नाक टाट उसके मुंह में ठूस दिया और शव थाना धोरीमन्ना के बाहर फेंक दिया। रानासर कला गाँव के रहने वाला राणाराम विश्नोई शनिवार देर रात्रि को एक घर में बलात्कार की नियत से घुसा। कदमो की आहात से परिजन जाग गए। परिजनों ने उसे पीडिता साथ पकड़ पर पहले तो जोरदार पिटाई की। फिर उसके अन्तः अंग और नाक काट के उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने दोनों अंग उसके मुंह में दाल कर बोर में बंद कर रात्रि को ही पुलिस थाना धोरीमन्ना के सामने फेंक कर भाग गए।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा अलसुबह थाना के बाहर बंद बोर देख उसे खोल तो उसमे युवक का शव मिला। पुलिस उप अधीक्षक गुडा को इसकी सूचना दी गई तो उप अधीक्षक मौके पर थाने पहुँच गए। युवक रानासर कला का ही निवासी था। पुलिस ने शव को अस्पताल ले जा रखा हें जन्हा पोस्ट मार्टम किया जाना हें। युवक की हत्या की खबर फेलाते ही सेकड़ो लोग थाना के आगे जमा हो गए। रानासर कला की आरोपी पक्ष ने युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने की अर्जी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें