आरयू: छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का परचम
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर कब्जा जमाते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी है।
परिष्ाद ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर तो एक हजार से भी अघिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर परिष्ाद के कानाराम जाट ने 3575 मत प्राप्त कर एनएसयूआई की शैफाली मीणा को 1249 मतों के अंतर से हराया।
दूसरे प्रमुख पद पर एनएसयूआई के अभिमन्यू ने 1637 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के ही बागी हुसैन सुलतानिया को 159 मतों के अंतर से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की श्वेता यादव ने 2513 मत प्राप्त कर अशोक चौधरी को 553 मतों के अंतर से हराया।
संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के मनीष्ा कुमार मीणा ने 2455 मत प्राप्त कर कमलेश शर्मा को 588 मतों से हराया। शोध छात्र प्रतिनिघि पद पर राकेश कुमार मीणा ने 119 मत प्राप्त कर हिमांशु सिंघारिया को 85 मतों से हराया।
महासचिव पद पर नतीजा घोçष्ात होने के बाद दूसरे नंबर पर रहे हुसैन सुलतानिया ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। मतगणना समाप्त होने के बाद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए कानाराम जाट ने इसे विश्वविद्यालय के छात्राें व संगठन के कार्यकर्ताओं की जीत बताया। मतगणना के बाद निर्वाचत छात्र संघ पदाघिकारियाें को प्रशासनिक भवन की दत पर शपथ दिलाई गई।
रिजल्ट संघटक कॉलेज
महारानी कॉलेज
अध्यक्ष- डिम्पल भाटी
उपाध्यक्ष- अंजलि जोनवाल
महासचिव- उष्ाा कटारिया
संयुक्त सचिव- दीक्षा यादवेन्द्र
महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष- महेन्द्र डागा
उपाध्यक्ष- रविकांत
महासचिव- विष्णु शर्मा
संयुक्त सचिव- सचिन शर्मा
राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष- सोनाराम शेष्ामा
उपाध्यक्ष- अनिल मीणा
महासचिव- रामजस चौधरी
संयुक्त सचिव- नरेन्द्र चौधरी
कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष- आदित्य पूनिया
उपाध्यक्ष- मुकुल कुमार
महासचिव- सचिन पारीक
संयुक्त सचिव- आकाश कुमार
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें