बाड़मेर केयर्न कम्पनी के तेल कुए के पास बने तालाब में गिरने से तीन बच्चो की मॊत
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के भाडखा में केयर्न कम्पनी के कुआ के पास बने तालाब में गिरने से दो लड़के और एक लड़की की मॊत हो गयी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाडखा गाव में खेलने गए दो लडको के वेलपीट में खेलते गिर गए और अपने भाई को बचाने के लिए बहन अमीना भी गिरने से मॊत हो गयी, मरने वालो के नाम स्वरूप खान पुत्र पते खा उम्र 17 वर्ष] अमीना पुत्री अदरीम खान उम्र 16 वर्ष है और गुसाये गाव वालो ने हाई वे 15 जाम कर दिया। समाचार लिखने तक मोके पर सदर थाना अधिकारी ओ पी उज्वल मोजूद थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें