जिला कलक्टर ने मेला व्यवस्थाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा
जैसलमेर, 27 अगस्त/ जिला कलक्टर एन.एल मीना ने पष्चिमी राजस्थान के कुम्भ माने जाने वाले रामदेवरा मेले के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाएं। उन्होंने कहा कि विधिवत् रूप से बाबा रामसापीर का मेला भादवासुदी बीज 7 सितम्बर 2013 से प्रारम्भ होगा लेकिन भादवा कृष्ण पक्ष से ही मेले में मेलार्थियों की आवक भारी संख्या में प्रारम्भ हो गई है, इसलिए सभी अधिकारी उन्हें सौपे गए कार्यो को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करे।
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को सायं ग्राम पंचायत रामदेवरा में रामदेवरा मेला व्यवस्थाओं की द्वितीय बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी पोकरण सी.एम वर्मा, पुलिस उपअधीक्षक कल्याण मल बंजारा, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, तहसीलदार बद्रीलाल विष्नोई, सरपंच रामदेवरा, भौमाराम के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने मेले में वाहनों की पार्किग के लिए किए गए ठेकेदार को कडे निर्देष दिए कि वे किसी भी प्रकार के वाहन को मेला परिसर में नही आने दे। वही पार्किग स्थल पर बडे-बडे बोर्ड वाहनों के शुल्क वसूली के डिस्प्ले करे, वाहनों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करे, पार्किग स्थल पर प्रकाष की समुचित व्यवस्था करे, पार्किग स्थल के लिए ऐरो बोर्ड लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी हिदायत दी की निर्धारित दर से अधिक वाहनों कि शुल्क किसी भी रूप में वसूल नही की जाए। उन्होंने यह निर्देष दिए कि पार्किग की अनियमितता के संबंध में किसी भी प्रंकार की षिकायत पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं सरपंच रामदेवरा को निर्देष दिए कि वे मेले में आने वाले मेलार्थियों की भारी भीड को देखते हुए तीनों जोन में सफाई की समुचित व्यवस्था करे एवं प्रत्येक जोन के लिए 50-50 सफाई कर्मचारी लगवा कर पुरे रामदेवरा को स्वच्छ बनाए रखे। उन्होंने बैठक मे सफाई ठेकेदारों को कडे निर्देष दिए कि इस बार सफाई व्यवस्था में ढिलाई को बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए प्रभारी माॅनीटरिंग करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने मन्दिर समिति एवं ग्राम पंचायत को निर्देष दिए कि वे रामसरोवर तालाब पर प्रकाष की समुचित व्यवस्था करे एवं पर्याप्त मात्रा में लाईटे लगाए ताकि लबालब भरे रामसरोवर तालाब में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने मन्दिर समिति को 22 घंटे मन्दिर खुला रखने एवं पर्याप्त मात्रा में पुजारियों की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत को नोखा धर्मषाला से आगे आरसीपी गोदाम तक बलियों की बेरी केटींग करने एवं टेन्टों से छाया की समुचित व्यवस्था के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रामदेवरा में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिष्चित करे एवं इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था रखें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि मेले के दौरान वाहनों पर ओवर लोंडिग पर नकेल कसे वही पर्याप्त मात्रा में उडन दस्ते अभी से ही लगाने की व्यवस्था करे।
जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी द्वारा रामदेवरा में पेचवर्क समय पर नही कराने को गम्भीरता से लेते हुए कडे निर्देष दिए कि आगामी दो-तीन दिवस में पेचवर्क का कार्य पूरा करवा दे। इसके साथ ही झाडियों की कटाई कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मेलार्थियों के लिए पीने के पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखे।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेलार्थियों की आवक को देखते हुए रामदेवरा चिकित्सालय में 24 घण्टे चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने 3 सितम्बर से मेले में सभी निर्धारित स्थलों पर चिकित्सा एवं उपचार की समुचित व्यवस्था करने, अभी से ही खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य सामग्री की सेम्पल जांच करवाने के निर्देष दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने बताया कि मेलार्थियों की भीड को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएसी के तैराक बोट सहित वहां तैनात है वे रामसरोवर तालाब पर डूबने से बचाने के लिए सजग है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे समय रहते मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाने में किसी प्रकार की कमी नही रखें।
मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण सी.एम वर्मा ने बैठक में मेले के संबंध में अबतक की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें