आधार कार्ड सबूत के लिए सब से पुख्ता प्रलेखन - जिला कलक्टर मीना
जैसलमेर, 27 अगस्त
जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुराने उपखण्ड कार्यालय में स्थायी आधार नामाकंन केन्द्र का फीता काट कर विधिवत् उद्घाटन किया। उन्होंने आधार कार्ड केन्द्र में आधार कार्ड बनाने के लिए लगी मषीनों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण, तहसीलदार जयसिंह, कोषाधिकारी रष्मि बिस्सा, आधार कार्ड के प्रभारी डाॅ. बृजलाल मीणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जिला कलक्टर मीना ने स्थाई आधार कार्ड केन्द्र के उद्घाटन के पश्चात् कहा कि नगर वासियों को आधारकार्ड बनाने की यहां सुविधा मिलने से वे आसानी से आधार कार्ड बना सकेंगे। उन्होंने आधार कार्ड बनाने वाले संस्थाओं को निर्देष दिए कि वे यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड बनाएं।
जिला कलक्टर मीना ने आधार केन्द्र उद्घाटन से पूर्व जिला कलक्टर परिसर में आयोजित आधार सप्ताह पुरूस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आधार कार्ड सबूत के लिए सबसे अच्छा प्रलेखन होगा इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड बनाना चाहिए। उन्होंने आधार सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी वही सांत्वना पुरूस्कार पाने वाले सम्भागियों को भी बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी अच्छी मेहनत कर अच्छे स्थान अर्जित करे।
जिला कलक्टर ने सभी सम्भागियों को कहा कि वे आधार कार्ड के महत्व के बारे में अपने सभी आस पडौसियों को जानकारी दे। वही सभी को प्रेरित करे की वे अपना आधार कार्ड अवष्य ही बनाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आधार कार्ड के माध्यम से मिलेगा इसलिए इसको बनाना अनिवार्य है।
इनको दिए पुरूस्कार
जिला कलक्टर ने मीना ने समारोह में आधार सप्ताह के दौरान आयोजित हुई दौड के प्रथम विजेता ं मग सिंह को 11 हजार रूपये का चैक एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय विजेता लख सिंह को 7 हजार रूपये का चैक एवं प्रमाण पत्र एवं तृतीय विजेता सुजान सिंह को 2 हजार 500 रूपये का चैक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसीप्रकार प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता गोपाल रतनू को 5 हजार, द्वितीय विजेता रवीन्द्र रतनू को 3 हजार एवं त्तीय विजेता पदमाराम को 2 हजार रूपये की राषि के चैक एवं प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के प्रथम विजेता छगनलाल सुथार को 5 हजार रूपये , द्वितीय विजेता जसु चैहान को 3 हजार एवं तृतीय विजेता अषोक सारस्वत को 2 हजार रूपये का चैक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इन्होंने दिए सांत्वना पुरूस्कार
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने समारोह में आधार दौड के दस विजेता जितेन्द्र कुमार, प्रेम सिंह, जीवण लाल, जोगेन्द्र , हजारी राम, जितेन्द्र सिंह, आनन्द, प्रकाष, चोखाराम, कमल किषोर को 500-500 रूपये के चैक एवं प्रमाण पत्र सांत्वना पुरूस्कार के रूप में प्रदान किये।
इसीप्रकार उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण ने निबंध प्रतियोगिता के सात्वना पुरूस्कार प्राप्त विजेता अंकित यादव, लाभूसिंह, विक्रम सिंह करणी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर, यार मोहम्मद, पूनमाराम, अषोक मकवाना, रामदयाल यादव, महेन्द्रराम, हेमषंकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर, भूपेन्द्रपाल सिंह केन्द्रीय वि़द्यालय डाबला को 500-500 रूपये के चैक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।
समारोह में तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह एवं आधार कार्ड प्रभारी डाॅ. बृजलाल मीना ने निबंध प्रतियोगिता के सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त विजेता केन्दी्रय विद्यालय डाबला के भूपेन्द्र पाल सिंह, लिटील हार्ट के ऐष्वर्या भाटी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के रवीन्द्र रत्नू, कमलराम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अखिल गोयल, घनष्याम सुथार, दिनेष देवपाल, अमित व्यास व कर्णी बाल मन्दिर विद्यालय के चैन सिंह व कैलाष विष्नोई विजेता कोे 500-500 रूपये के चैक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया।
आधार कार्ड के प्रभारी डाॅ. बृजलाल मीना ने बताया कि जैसलमेर शहर में आईटीआई में आधार कार्ड बनाने के लिए मषीने लगा दी गई है एवं आधार कार्ड बनाने का कार्ड प्रारम्भ कर दिया गया है। इसीप्रकार जिला कलक्टर परिसर में पुराने उपखण्ड कार्यालय में आधार कार्ड केन्द्र का संचालन भी प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने नगर वासियों से कहा कि वे इन केन्द्रो पर अपना आधार कार्ड बनाए। उन्होंने सप्ताह के दौरान आयोजित हुए कार्यक्रमों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोहर महेचा एवं बराईदीन सांवरा ने किया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें