केन्द एवं राज्य कर्मचारियों का डेटाबेस सूचना 30 अगस्त तक प्रस्तुत करे- जिला कलक्टर
जैसलमेर, 27 अगस्त/ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने जिले में केन्द्र सरकार के संचालित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार सभी कर्मचारियों की डाटाबेस सूचना अपडेट करके निर्धारित प्रपत्र में हार्ड काॅपी मय साफ्टकाॅपी के यूनिक कोड में आसूचना विज्ञान अधिकारी को अनिवार्य रूप से 30 अगस्त तक प्रस्तुत करे। उन्होनंे इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित सूचना प्रस्तुत करने के कडे निर्देष दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों के डाटाबेस सूचना की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) मानाराम पटेल, मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, कोषाधिकारी रष्मि बिस्सा, आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथूर के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देष दिए कि निर्वाचन विभाग सभी कर्मचारियों की डाटाबेस सूचना यूनिक कोड में चाह रही है। इसलिए सभी अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र में भरकर अनिवार्य रूप से 30 अगस्त तक दे दे। उन्होंने कहा कि इस तिथि तक सूचना प्राप्त नही होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सूचना अपडेट करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वे सूचना विज्ञान अधिकारी से सम्पर्क करे एवं अपनी शंकाओं का समाधान करे। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नही किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अब तक प्रस्तुत की गई डाटाबेस सूचना की प्रगति की जानकारी ली एवं जिन बडे विभागों द्वारा अभी तक सूचनाएं अपडेट नही की है उन्हें कडे निर्देष दिए कि दो दिवस के अन्दर अन्दर सभी कार्मिको की सूचना अपडेट करके निर्धारित यूनिक कोड में हार्ड काॅपी एवं साफ्ट काॅपी के साथ सूचना एवं आविज्ञान अधिकारी को प्रस्तुत कर दे। उन्होंने विषेष रूप से इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, वन विभाग, षिक्षा विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, को हिदायत दी की वे 30 अ्रगस्त से पूर्व सभी कर्मचारियों- अधिकारियों की डाटाबेस सूचना प्रस्तुत करेे।
बैठक में आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथूर ने डाटाबेस सूचना के अपडेट करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वही यूनिक कोड हिन्दी में निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत की जाने वाली सूचनाओं के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंनें चुनाव आयोग की वेब साईट से जिन मतदाताओं के परिचय पत्र के संबंध में प्राप्त की जाने वाली सूचनाओं किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती हैं उसको भी पावर प्रजेन्टेषन के माध्यम से प्रस्तुती दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top