हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में गुरूवार को मनाया जायेगा

जैसलमेर, 27 अगस्त
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर के निर्देषानुसार जैसलमेर में हाॅकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस- 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। खेल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तवंर ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर गुरूवार, 29 अगस्त को प्रातः 6 बजे इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। यह प्रभात फेरी इण्डोर स्टेडियम से रवाना होकर विजय स्तम्भ, आॅफिसर काॅलोनी, हनुमान चैराहा से होती हुई पुनः इण्डोर स्टेडियम पहुचेंगी। इस प्रभात रैली में बाॅस्केट बाॅल एकेडमी के खिलाडियों के साथ ही विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, खेलप्रेमी, भाग लेंगे। प्रभात फेरी के प्रभारी एकेडमी के मेनेजर एम.के शर्मा व राकेष विष्नोई होंगे।
उन्होंने बताया कि इसी दिन सांय को 6ः30 बजे जिला बाॅस्केट बाॅल संघ के सौजन्य से इण्डोर स्टेडियम में ऐकेडमी के खिलाडियों के मध्य मैत्री मैच रखा गया है। इसके प्रभारी सचिव जिला बाॅस्केट बाॅल संघ आसाराम सिन्धी होंगे। खेल दिवस पर बडोडा गांव में हाॅकी मैच का आयोजन होगा। जिसके प्रभारी भीखसिंह भाटी सचिव जिला हाॅकी संघ होंगे। इस अवसर पर खिलाडियों को मेजर ध्यान चन्द की जीवनी एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया जायेगा।
तंवर ने बताया कि खेल दिवस पर राज्य क्रीडा परिषद् से प्राप्त प्रोत्साहन राषि के चैक पूर्व एकेडमी के खिलाडी जिन्होंने राष्ट्रीय यूथ बाॅस्केट बाॅल प्रतियोता में रजत पदक जीता था उन्हें 5-5 हजार रूपये के चैक दिये जायेगे। जिनमें अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी महिपाल सिंह, अखिलेष कुमार, योगेन्द्र कण्डोरिया व राष्ट्रीय खिलाडी मोहम्मद अली है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top