अफवा टीम ने नैत्रहीन छात्रावास का किया अवलोकन 
जैसलमेर 27 अगस्त 2013, स्थानीय वायुसेना स्टेशन की अफवा टीम ने अपनी अध्यक्ष श्रीमती शालिनीसिह के नेतृत्व एवं अफवा की सचिव श्रीमती प्रगति के सानिध्य में सोमवार सांय अमरसागर स्थित रोटरी क्लब जैसलमेर स्वर्णनगरी द्वारा संचालित की जा रही नैत्रहीन आवासीय छात्रावास का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों में आवश्यक सामग्री का वितरण किया। 
रोटरी क्लब जैसलमेर स्वर्णनगरी के अध्यक्ष रोटेरियन मयंक भाटिया ने बताया कि क्लब का यह प्रयास रहता है कि समय-समय पर सामाजिक संगठनों द्वारा छात्रावास का अवलोकन करवाया जाये जिससे वे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विद्यार्थियों से रूबरू हो सके तथा अपने सुझाव व मार्गदर्शन दे सकें। इसी क्रम में अफवा टीम ने छात्रावास का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के आरंभ में वरिष्ठ रोटेरियन महेन्द्र व्यास, रोटेरियन प्रमोद भाटिया (सीए), सहायक प्रान्तपाल पी.एस.राजावत तथा रोटंेरियन विमल गोपा, आशाराम सिंधी, राजेश भाटिया एवं पंकज खत्री ने अतिथियों का पुष्प माला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रावास के नैत्रहीन विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरंभ हुए समारोह में उद्बोधन देते हुए वरिष्ठ रोटेरियन महेन्द्र व्यास ने बताया कि पिछले चार वर्षों से क्लब संचालित इस छात्रावास में अब तक 22 नैत्रहीन विद्यार्थी थे। इस शैक्षणिक सत्र से 6 मूकबधिर विद्यार्थियों को प्रवेश देकर ‘‘डे बोर्डिंग’’ छात्रावास भी आरंभ कर विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। 
इस अवसर पर अफवा की अध्यक्ष श्रीमती शालिनीसिंह ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक जानकारी हासिल की तथा अफवा द्वारा यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मयंक भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष आशाराम सिंधी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top