बाछड़ाऊ के मजदूरों ने दी आन्दोलन की चेतावनी 
बाड़मेर। 
बाछड़ाऊ के पत्थर तोड़कर जीवनयापन करने वाले कमठा मजदूर पिछले डेढ महीने से बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। यह बात कमठा मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने मजदूरो की बैठक में कही। वडेरा ने कहा कि चुणाई का पत्थर जो भवन निर्माण के काम आता है उसे तोड़कर मजदूर अपने परिवार का पेट भरते है तीन पीढी से इन्ही पहाड़ो में काम करने वाले मजदूर रोजी-रोटी के संकट में जूझ रहे हैं। वडेरा ने कहा कि एक महिने पूर्व शांतिपूर्वक रैली निकालकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मजदूरो के साथ न्याय की मांग तथा खान विभाग के अधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की थी लेकिन मजदूरो का साथ किसी ने भी नही दिया जिस कारण मजदूर रोजगार के संकट से गुजर रहे हैं। वडेरा ने कहा कि खान मालिक ठेकेदारो ने गाड़ी भराई की कीमत 350 से 700 बढा दी जिसे मजदूर वहन करने में समर्थ नही हैं इस कारण पत्थर की खाने पिछले डेढ माह से बंद है तथा मजदूरो की मजदूरी मारी जा रही हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए मानाराम बेनिवाल ने कहा कि श्रमिको के आन्दोलन में सभी साथ देगे, वालाराम मेघवाल ने कहा कि मजदूर बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top