मांडवी एवं गोपालपुरा में लोक जागरुकता कार्यक्रम ने रंग जमाया

धरियावद २५ अगस्त।
भारत निर्माण जनसुचना अभियान के तहत क्षेत्रिय प्रचार निदेशालय की उदयपुर ईकाई द्वारा धरियावद पंचायत समिति के मांडवी व गोपालपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पर संगोष्ठि, प्रतियोगिता एवं रेली का आयोजन किया गया। संगोष्ठि को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय प्रर्दशनीय अधिकारी कैलाश मीणा ने कहा कि महानरेगा से न केवल लोगो को रोजगार मिला है बल्कि इससे गॉवो से हो रहे पलायन पर भी रोक लगी है। इसके अलावा इस योजना से गॉव में विभिन्न विकास कार्य हुए है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत मांडवी सरपंच हूरजीभाई मीणा ने कहा कि नरेगा से गॉव के सभी लोगो को रोजगार मिला है और गॉव में स्थाई सम्पत्ति का निर्माण हुआ है जो गॉव के विकास में उपयोगी साबित हो रही है। कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी आर एल मीणा ने बताया कि सुचना प्रसारण मंत्रालय की सभी मिडिया ईकाईयों द्वारा धरियावद के सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में भातर निर्माण जनसुचना अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अभियान में लगी स्टालो के माध्यम से आमजन को जनकारी दी जा रही है। इस अवसर पर उपरौक्त विषय पर मोखिक प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेताओं को क्षेत्रिय प्रचार निदेशालय की और से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वही पारसोला में खाद्य सुरक्षा अधिनियम विषय पर संगोष्ठि आयोजित की गई, संगोष्ठि की अध्यक्षता लैम्पस अध्यक्ष भेरूलाल मीणा ने की। संगोष्ठि में क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी आर एल मीणा ने ग्रामीणों को बताया कि अभी तक बी पी एल लोगो को ही खाद्य सामग्री सस्ती दर पर दी जा रही है। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागु करते ही ए पी एल परिवारों को भी खाद्य सामग्री सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि गरीब अमीर का फासला कम किया जा सके। इसी प्रकार मुंगाणा में सीधा लाभ अंतरण योजना के तहत बनाए जा रहे आधार कार्ड के बारे में ग्रामीणों को संगोष्ठि के माध्यम से जानकारी दी गई। 




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top