कवास में रामदेवरा पैदल यात्रियो हेतु राम रसोड़ा शुरू
बाड़मेर
कवास में जग प्रसिद्व लोक देवता बाबा रामदेव जी के रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियो के रहने व खाने आदि की व्यवस्था हेतु षिव शक्ति मन्दिर सरकापार कवास में राम रसोड़े का उदघाटन मन्दिर के मुख्य पुजारी गिरधारीलाल पारिक द्वारा वैदिक मन्त्रोचार के साथ कर विधिवत शुरूआत की गई है । राम रसोेड़े के उदघाटन अवसर पर संस्थान अध्यक्ष मोहनलाल परिहार, सचिव छगनलाल परमार, कोषाध्यक्ष वीराराम परिहार संरक्षक तेजसिंह बारड़ , औकारराम सोलंकी , तगाराम सोलंकी , उतमाराम परमार , रेमताराम परिहार , गंगाराम डउकिया , रमेष गोलिया , रेखाराम सोलंकी , खैराजराम गहलोत , शेराराम सोलंकी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे । उपस्थित ग्रामीणो ने बताया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है इसी को धयान में रखते हुए कवास गांव में राम रसोडे़ का शुम्भारम्भ किया गया है , यह राम रसोड़ा सम्पूर्ण भादो माह लगातार चलता रहेगा । कवास गांव में राम रसोड़ा शुरू होने पर खुषी जाहिर की तथा तन मन और धन से सेवा करने का आवष्वासन दिया ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें