फोटो में देखिये प्रतापगढ़ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने किया ध्वजारोहण
प्रतापगढ़, 15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, राजकीय संस्थाओं, कार्यालयों तथा अन्य स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रतापगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित हुआ जहाँ मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड़ निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लाहोटी ने सभी को 67 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि प्रतापगढ़ जिला निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है तथा जिले की समस्याओं का समयबद्ध समाधान जारी है जिससे आने वाले समय में जन-जन को विकास का फायदा प्राप्त होगा।
स्वतंत्रता सेनानी व्यास का अभिनंदन
जिला कलक्टर रतन लाहोटी, जिलाप्रमुख बद्रीलाल पाटीदार तथा बीसूका उपाध्यक्ष अरविन्द डया ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप व्यास(धरियावद) को पुष्पहार पहनाया तथा शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 28 का सम्मान
अतिथियों ने जिला प्रशासन की ओर से 28 जनों को प्रशंसा पत्र तथा प्रतीक चिह्न प्रदान कर जिलास्तरीय सम्मान प्रदान किया। राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगासहाय मीणा ने किया। समारोह का संचालन उद्घोषक चन्द्रप्रकाश द्विवेदी तथा श्रीमती मनोज जैन ने किया। राष्ट्रगान रामाउमावि प्रतापगढ़ की छात्राओं द्वारा किया गया। समारोह में न्याय एवं प्रशासन के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
मिली-जुली परेड़ रही आकर्षण का केन्द्र
समारोह के दौरान परेड कमाण्डर रतनसिंह के नेतृत्व में निकली मिली जुली परेड़ आकर्षण का केन्द्र रही। इसमें एमबीसी के जवानोें ने लाटून कमाण्डर मगनलाल, राजस्थान पुलिस दल ने प्लाटून कमाण्डर शरीफ खां, महाविद्यालय एनसीसी ने बद्रीलाल मीणा, स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स ने अभिषेक मौर्य, भट्टारक उमावि के दल ने चेतना माली, आदर्श उमावि के दल ने नेहा राव, राबाउमावि के समूह ने रेखा मीणा, बीबीए दल ने विधांशु जोशी, आदर्श सरस्वती बाउमावि की छात्राओं के दल ने योगेश्वरी झाला, स्वस्तिक उमावि दल ने भुवनेश गांछा, सैफियाह उमावि के दल ने मुस्कान पोरवाल, आवासीय उमावि के दल ने शांतिलाल मीणा तथा प्रगति उमावि के ग्रुप ने राहुल मीणा के नेतृत्व में परेड़ प्रदर्शन किया। इस दौरान सोलह स्कूलों के विद्यार्थियों ने पीटी प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत डंबल्स एवं लेजियम प्रदर्शन को भी खूब सराहा गया।
आदर्श उमावि मार्चपास्ट में सर्वश्रेष्ठ रही
समारोह में मार्चपास्ट के दौरान आदर्श उमावि के दल का परेड़ प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। परेड़ प्रदर्शन में राबाउमावि द्वितीय तथा आदर्श सरस्वती उमावि का दल तृतीय स्थान पर रहा।
देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब रंग जमाया
प्रतापगढ़ में स्वाधीनता दिवस पर राउमावि मैदान में आयोजित परंपरागत जिलास्तरीय समारोह में देशभक्ति के रंगों और रसों से भरपूर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।महिला विद्या मन्दिर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने ‘धरती धोरा री’ की थीम पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अमरसिंह ने एकल गीत एवं कविता पेश की। आदर्श सरस्वती बाउमावि की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह गान, मयूर इन्टरनेशनल एवं शॉलोम की ओर से पेश समूह नृत्य ने खासी धूम मचायी और देशभक्ति के रंगों व रसों की वृष्टि का दौर बनाए रखा। आदर्श उमावि बगवास की ओर से बैण्ड प्रदर्शन ने मुग्ध किया। स्वाधीनता पर सभी तरफ राष्ट्रभक्ति के गीतों की गूंज रही। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर रोशनी की गई।
नौजवान भारत की साख में अभिवृद्धि करें
स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप व्यास ने किया आह्वान
प्रतापगढ़, 15 अगस्त/वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप व्यास ने नई पीढ़ी से भारत की एकता और अक्षुण्णता को बनाए रखने तथा देश की साख में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी के लिए समर्पित होकर अपने दायित्व निभाने का पुरजोर आह्वान किया है।
व्यास ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में स्वाधीनता दिवस के जिलास्तरीय समारोह में संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ तथा ‘करो या मरो’ के आह्वान का स्मरण कराया और कहा कि भारतवर्ष ने आजादी पाने के बाद इन 66 वर्षों में कई क्षेत्रों में प्रगति की है और दुनिया में साख कायम की है।
व्यास ने नई पीढ़ी से कहा कि वह इस उत्तरदायित्व को अच्छे ढंग से निभाए तथा इस प्रकार से काम करे कि देश की साख निरन्तर बढ़ती रहे और राष्ट्रहित में नौजवानों की भागीदारी के प्रवाह को और अधिक मजबूती प्राप्त हो।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें