मंत्रीजी फिर बोले गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए
जालोर
राजस्थान के जालोर जिले के प्रभारी मंत्री एव वक्फ एव अल्पसख्यक मत्री अमीन खान की 15 अगस्त की रोज जुबान से स्वतंत्रता दिवस बोलते वक्त फिसल गई और गणतत्र दिवस की शुभकामनाए दे दी, और खान की जुबान फिसलने के साथ उनकी अज्ञानता के चर्चे आम हो गए। जालोर जिले के प्रभारी मंत्री अमीन खान गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रिय ध्वज फहराने के समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में जालोर की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाए दे डाली ,स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस कहना मंत्रीजी की अज्ञानता ही , मंत्रीजी की वजह से प्रदेश की गहलोत सरकार की फिर हिंदी हो गयी

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें