सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय में जवानो ने माई अर्थ माई डयूटी अभियान के तहत किया पौधारोपण।
बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मंे शुक्रवार को माई अर्थ माई डयूटी अभियान के तहत उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता की अगुवाई मंे पौधारोपण किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सेक्टर मुख्यालय मंे सैकड़ों पौधे लगाए।
बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल एवं लायंस क्लब मालाणी के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस दौरान उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता, सेक्टर मुख्यालय कमाडेंट रोहिताश कुमार, आफिसिंग कमाडिंग 171 वाहिनी मनोज कुमार यादव, द्वितीय कमान अधिकारी एम.के.परमार, डा.जी.एस.नाग, डिप्टी कमाडेंट राजेषसिंह, हंसाराम, डिप्टी कमाडेंट रामकुमार डागर समेत कई अधिकारियांे एवं जवानांे ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर लायंस क्लब मालाणी के एडवोकेट किरण मंगल, अषोक कुमार पनपालिया समेत कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता ने जवानांे की पर्यावरण संरक्षण मंे महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि रोपे गए पौधांे की सार संभाल की जिम्मेदारी उनकी है। वे नियमित रूप से इन पौधांे की देखभाल के साथ सीमा चैकियांे एवं दूसरे स्थानांे पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं माई अर्थ माई डयूटी अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें