बाल कलाकारों ने देषभक्ति गीतो से किया सरोबार

जैसलमेर 
स्वतंत्रता दिवस आयोजन की श्रृंखला में गुरूवार को सांस्कृतिक संध्या का सफल आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि के प्रांगण में किया गया। जिला कलक्टर एन.एल.मीना के मुख्य अतिथ्य तथा नगर परिषद् के सभापति अषोक तंवर की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। देषभक्ति एवं राजस्थानी गीतों से सजेी सांस्कृति सांझ में बाल कलाकारों ने लोक नृत्यों एवं गीतों की छटा बिखेर कर दर्षको की खूब वाहवाही लूटी।

सरस्वती वंदना से हुई शुरूआत  
      सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृति संध्या का आगाज किया गया। नेहरू बाल मंदिर के बाल-बालिकाओं द्वारा ‘हम लोगो को समझ सको तो समझो दिल भर जानी, जितना भी समझोगे, उतनी होगी हैरानी..............फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ द्वारा हिन्दुस्तान के प्रति आस्था जताई गई। गायत्री विद्या मन्दिर द्वारा ‘‘चमचम चमके चून्दडी बणजारा रे‘‘ द्वारा राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर माटी की महक बिखेरी।

बाल कलाकारों ने बिखेरी संस्कृति की छटाएं
सांस्कृतिक सांझ में राउप्रावि मेघवालवास के बालकलाकारों ने ‘‘हर संत कहे, साधु कहे सच और साहस है जिसके मन में अंत में जीत उसी की रहे.....सुन तिवा ओ मितवा तुझको क्या डर है‘‘ द्वारा सत्य की महिमा का गुणगान किया। राउप्रावि पुलिस लाईन द्वारा पेष किया गया नृत्य ‘‘धरती धोरा री, आ धरती मीठा बोरां री, ई धरती रो रूतबों ऊॅंचो आ बात कवै कूंचों कूंचों‘‘ द्वारा राजस्थान की आन बान व शान का प्रदर्षन कर दर्षको की वाहवाही लूटी। लिटिल हार्ट मा.वि की संगीतमय नृत्य प्रस्तुति ‘‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीता राम....... अब तक धीरज माॅंगा था प्रभु अब धीरज मत देना सहते जाए सहते जाए ऐसा बल भी मत देना‘‘ की प्रस्तुति भी शानदार रही।

खूब जमी सांस्कृतिक सांझ
इस सांस्कृति सांझ में राबाउप्रावि दुर्ग न. 1 ने भारत देष की परम्पराओं व जीवन शैली को प्रदर्षित करता ‘‘देष रंगीला-रंगीला यहाॅं कदम कदम पर धरती बदले रंग....यहाॅं की बोली में रंगोली सात रंग‘‘ नृत्य प्रस्तुत किया। सेट पाल की ‘‘सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पर डालो , देष रंगीला, पाॅंव में पायल तथा वन्दे मातरम् प्रस्तुति से पूरा माहौल देषभक्ति के भावों का सजीव हो गया एवं इस गीत पर बाल कलाकारों ने इतना अच्छा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया की पूरा मैदान तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। गांधी बाल मंदिर द्वारा प्रस्तुत ‘‘अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे अबके बरस तेरी प्यासों में पानी भर देंगे‘‘ द्वारा भारत माता का गुणगान किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम में जय प्रकाष व्यास नेे ‘‘हंे प्रीत जहाॅं की रीत सदा मै गीत वहीं के गाता हूॅ भारत का रहने वाला हूॅं भारत की बात सुनाता हूॅ‘‘ देषभक्ति गीत प्रस्तुत किया। तबलावादक मोहनखां एवं हारमोनियमवादक खेमचंद वैष्णव के निर्देषन में तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत सफल रहे।
कार्यक्रम में निर्णायको द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार  सेंटपाॅल ने प्रथम स्थान, गांधी बाल मंदिर ने द्वितीय तथा राउप्रावि पुलिस लाईन विद्य़ालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता विद्यालयों को किया पुरूस्कृत
      जिला कलक्टर एन.एल.मीना, नगर परिषद् के सभापति अषोक तॅंवर व अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने विजेता विद्यालयो को पुरूस्कृत करते हुए समस्त प्रतिभागी विद्यालयों को स्मृति चिन्ह्र प्रदान किये। मनोहर महेचा, बराईदीन एवम् मरूश्री विजय बल्लाणी के सफल संचालन में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में आयुक्त नगर पालिका जयसिंह परिहार, समाज सेवी चन्द्र प्रकाष व्यास, सुमेष सिंह सोढा, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी प्रभुराम राठौड, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास प्रहलाद सिंह राजपुरोहित के साथ ही अच्छी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने सांस्कृतिक संध्या में बाल कलाकार वीरेन्द्रसिंह के साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वहां उपस्थित लोगो को भी पुरूस्कार प्रदान किये।

स्वाधीनता दिवस पर बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
जिला कलक्टर ने विजेता व उप विजेता टीमों को दिये पुरूस्कार
जैसलमेर, 16 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर गुरूवार को सायं 5 बजे पुलिस लाईन स्थित शहीद जगन्नाथ इण्डोर हाॅल में बेड मिटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण व प्रहलाद सिंह तथा खेलाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं छंगाणी के बीच डबल मैच आयोजित हुआ।
प्रतियोगिता मे खिलाडियो ने अपना पूरा दम खम लगाते हुए शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में गजेन्द्र सिंह की टीम विजेता रही एवं खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर की टीम उपविजेता रही।
जिला कलक्टर एन.एल.मीना एवं नगरपरिषद् के सभापति अषोक तंवर ने विजेता एवं उप विजेता टीमो को पुरूस्कार प्रदान कर पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह के साथ ही खेल प्रेमी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top