पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह के बेटे को थप्पड़
अमरावती।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटील के बेटे और कांग्रेस के एमएलए राव साहेब शेखावत की एक शख्स ने सरेआम पिटाई की। दही-हांडी प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में शेखावत मंचासीन थे, इसी दौरान उस शख्स ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।

सूत्रों का कहना है कि करीब छह साल पहले उमबरकर को शेखावत परिवार द्वारा संचालित विद्या भारती शिक्षण संस्थान से कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया था। एमएलए शेखावत जहां कहीं भी कार्यRम में जाते हैं, पिटाई करने वाला शख्स वहां पहुंच जाता है और उनका विरोध करता है। वह एमएलए के खिलाफ लिखे नारों वाली टी-शर्ट और टोपी भी पहनकर रखता है।घटना के बाद शेखावत के 700 समर्थक विरोध-प्रदर्शन करते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें