गिरफ्तारी के डर से बीमार पड़े आसाराम ?
जोधपुर/भोपाल।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने उन्हें 26 अगस्त को दिए समन में 30 अगस्त तक पेश होने का वक्त दिया हुआ है। पूछताछ के लिए शुक्रवार को पेश नहीं होने की स्थिति में जोधपुर पुलिस आसाराम की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे।
करवा रहे हैं पंचकर्म चिकित्सा
आसाराम बापू के बारे में जानकारी देते हुए उनके बेटे नारायण स्वामी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर वही पुरानी बातें ही दोहराईं कि, आरोप झूठे हैं, बापू को फंसाया जा रहा है, सच जल्द ही सामने आएगा। आसाराम के स्वास्थ्य के बारे में कहा कि बापू की तबीयत ठीक नहीं है वे पंचकर्म चिकित्सा करवा रहे हैं।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन
आसाराम के जोधपुर नहीं आने पर शुक्रवार रात को अथवा शनिवार सुबह पुलिस दल गिरफ्तारी के लिए जोधपुर से रवाना हो जाएगा। जांच अधिकारी व एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा के नेतृत्व में तीन निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है। जो संबंधित जिला पुलिस की मदद से आसाराम को पकड़कर यहां लाएगी।
अन्य आरोपी भी नहीं हुए पेश
उधर, प्रकरण में अन्य आरोपी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित गुरूकुल के छात्रावास की वार्डन शिल्पी, सेवादार शिवा व शरतचन्द्र को पूछताछ के लिए गुरूवार को पेश होना था, लेकिन तीनों व्यक्ति शाम तक हाजिर नहीं हुए। आसाराम को पकड़कर लाने के बाद इन तीनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसाराम के आपराधिक रिकॉर्ड को भी एकत्रित करने में लगी है। उनके खिलाफ अहमदाबाद के दो थानों में सोलह से आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
इंदौर से सूरत,सूरत से पहुंचे भोपाल
भोपाल पहुंचने से पहले आसाराम सूरत में अपने जहांगीरपुरा स्थित आश्रम में थे जहां से वे 29 अगस्त को अचानक भोपाल के लिए रवाना हो गए। आश्रम में प्रवचन के लिए दूरदराज से आए सैकड़ों साधक पांडाल में उनका इंतजार करते रहे। हालांकि बताया गया कि आसाराम सुबह सात बजे के आस-पास एक बार उपस्थित कुछ साधकों के बीच आए और भोपाल आश्रम के संचालक और नारायण सांई के ससुर के निधन की सूचना देकर रवाना हो गए। वे जोधपुर आएंगे या नहीं इस बारे में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें