इंद्रोई ने पचपदरा विधानसभा से दावेदारी पेश की
बालोतरा.
युवा कांग्रेसी नेता विक्रमसिंह इंद्रोई ने पचपदरा व बालोतरा ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी दावेदारी का प्रार्थना पत्र सौंपा। इंद्रोई ने बताया कि राहुल गांधी के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा चुनाव में वैकल्पिक नाम जिला कांग्रेस कमेटी में प्रस्तुत करेंगे। उसी कड़ी में पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम पोटलिया व बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी से उन्होंने मुलाकात की। इंद्रोई ने कहा कि सक्षम व योग्य को दावेदारी प्रस्तुत करने का संगठन में अधिकार है, पर उम्मीदवारी तय होने के बाद सभी एकजुट होते हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों से कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस संगठन में राहुल गांधी की ओर से किए जा रहे नवाचार को संगठन की मजबूती बताया। इसके साथ ही उन्होंने मंडली, थोब, कल्याणपुर में ग्रामीणों से मुलाकात की व नागाणा मंदिर में दर्शन किए।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें