बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, उमस से मिली राहत
बाड़मेर
शहर में सुबह तथा दोपहर में हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक घुली रही। दिन के समय हालांकि थोड़ी देर के लिए धूप निकलने के साथ मौसम में उमस का अहसास जरूर हुआ लेकिन दोपहर करीब 12 बजे हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना होने के साथ लोगों को उमस से भी राहत मिली।
वहीं पूरे दिन अधिकांश समय तक आसमान में बादल छाए रहने तथा ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं जिले में शुक्रवार शाम में बाड़मेर शहर में अच्छी बारिश होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। शनिवार को दिन भर मौसम छाए रहने से मौसम सुहाना बना रहा। अच्छी फसल की आस लगााए किसानों को बारिश होने से काफी राहत महसूस हुई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें