जिला स्तरीय सम्मेलन 8 सितम्बर को
बाड़मेर 4 अगस्त। 
श्री गुर्जर गौड़ ब्राहमण समाज संस्थान एवं महर्षि गौतम नवयुवक मण्डल (युवक संघ) बाड़मेर की संयुक्त बैठक गौतम छात्रावास राॅय काॅलोनी, बैरियों का वास में संस्थान के जिलाध्यक्ष देवाराम राणेजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दो पर विचार-विमर्ष किया गया। 
नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष राहुल राणेजा ने बताया कि बैठक में छात्रावास व्यवस्था, सुधार हेतु कई ठोस निर्णय लिये गये वहीं बैठक में नवयुवक मण्डल युवक संघ द्वारा आगामी माह में जिला स्तरीय महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राणेजा ने बताया कि सितम्बर माह में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में 7 सितम्बर को विषाल भजन सध्या व 8 सितम्बर को महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें अखिल भारतीय व राष्ट्रीय अध्यक्षों सहित कई जिलो के अध्यक्षो व समाज सेवकों सहित जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में समाज के कई लोगो ने छात्रावास सुधार हेतु अपने-अपने विचार रखें। 
बैठक में खेमाराम राणेजा, मांगीलाल राणेजा, केवल पंचारिया, चम्पालाल पंचारिया, ओमप्रकाष अराई, राजेन्द्र राणेजा, किषनलाल पंचारिया, तेजराज राणेजा, सुरेष सांखी, देवाराम, जोगाराम, राहुल, चम्पालाल,, जगदीष सुरेष, बजरंग, चेतन, जितेन्द्र, दिनेष, नारायण, गजेन्द्र, राधेष्याम, स्वरूप सहित कई समाज बंधु उपस्थित थें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top