अधूरे कार्या को पूरा करवाने के निर्देष,समायोजन की समीक्षा
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने चैहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे का दौरा कर ग्रामसेवकांे को अधूरे कार्य तत्काल पूर्ण करवाने के निर्दष दिए। उन्हांेने विभिन्न योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें का निरीक्षण किया।
बाड़मेर, 04 अगस्त।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने चैहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे का दौरा कर अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने के निर्देष दिए। उन्हांेने चैहटन पंचायत समिति परिसर मंे कार्मिकांे की बैठक लेकर महात्मा गांधी नरेगा समेत अन्य योजनाआंे मंे हुए व्यय के समायोजन की समीक्षा की। साथ ही बकाया समायोजन निर्धारित अवधि मंे करवाने के निर्देष दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने चैहटन पंचायत समिति मंे कार्मिकांे की बैठक के दौरान कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कई कार्य मौके पर पूर्ण हो गए है। लेकिन बिल-वाउचर पेष नहीं करने अथवा एमआईएस पर इन्द्राज नहीं करने की वजह से नरेगा वेबसाइट पर अपूर्ण दर्षाए जा रहे है। ऐसे मंे अधूरे कार्याें की तादाद बढ़ती जा रही है। उन्हांेने विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, सहायक अभियंता रामलाल जैन एवं एमआईएस मैनेजर सुरजन विष्नोई को निर्देष दिए कि वे व्यक्तिषः प्रत्येक ग्रामसेवक से संपर्क करने के साथ अधूरे कार्याें की मोनेटरिंग करते हुए इनको एमआईएस पर इन्द्राज करवाना सुनिष्चित करवाएं। गुगरवाल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत अन्य योजनाआंे मंे हुए व्यय एवं समायोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि समय पर उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि समय पर सीए आडिट रिपोर्ट तैयार की जा सके। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चलाए जा रहे पांच सूत्री अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर किसी भी योजनान्तर्गत स्वीकृति जारी होने पर तत्काल ई मेल के जरिए संबंधित पंचायत समिति को भिजवा दी जाती है। ऐसे मंे पंचायत समिति भी इसकी प्रतिलिपि संबंधित ग्रामसेवक को उपलब्ध कराएं, ताकि कार्य समय पर षुरू हो सके। गुगरवाल ने इसके उपरांत ग्राम पंचायत सांता एवं सेड़वा का दौरा कर ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें का निरीक्षण किया। सेड़वा ग्राम पंचायत मंे ग्राम सेवकांे को आवास योजनान्तर्गत लाभार्थियांे के तृतीय किष्त के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए गए। सांता ग्राम पंचायत मंे ग्रामसेवक को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र की चारदीवारी निर्माण के साथ जन सुनवाई केन्द्र पर रजिस्टर संधारित करने के निर्देष दिए गए। गुगरवाल ने आलमसर मंे की गई खजूर की खेती का भी अवलोकन किया। इस दौरान सादूलाराम चैधरी ने खजूर की खेती के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर के दूसरे किसान भी खजूर की खेती करके फायदा ले सकते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें