स्टूडेंट ने बम बनाया,धमाका और दहशत
टोंक।
राजस्थान के टोंक जिले में एक साइंस स्टूडेंट ने इंटरनेट और किताबों की मदद से विस्फोटक बम बना डाला और फिर खुद पर ही आजमा भी लिया। गुरूवार रात बम की आजमाइश में जबरदस्त धमाका हुआ और वह बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने देर रात उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार जिले के निवाई में 11वीं क्लास का स्टूडेंट सोनू उर्फ कुलदीप गुरूवार रात अपने ही बनाए बम से झुलस गया। पुलिस के अनुसार सोनू ने इंटरनेट और टीवी चैनल की मदद से बम बनाने की तरकीब सीखी और फिर अपनी विज्ञान की पढ़ाई का इस्तेमाल करते हुए बम बना डाला। बम बनाने के बाद निवाई के गुर्जरों के मौहल्ला स्थिति अपने ही घर पर इसको आजमा बैठा और बम फट गया। इसमें सोनू झुलस गया।
सुसाइड के लिए बनाया था बम !
बम धमाके के बाद जख्मी हुए सोनू ने पुलिस को बताया कि बम तैयार हो चुका था और उसकी वायरिंग करते समय विस्पकोट हो गया। उसने बताया कि वह 11वीं क्लास की विज्ञान की पढ़ाई से परेशान था और बम विस्फोट कर आत्महत्या करना चाहता था। उधर,पुलिस ने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें