अधिकाधिक युवा वर्ग को मतदान प्रक्रिया से जोड़ेः गुगरवाल
बाडमेर, 
अधिकाधिक युवा वर्ग को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। 18-19 वर्ष के युवाआंे एवं विषेषकर महिलाआंे को चुनाव के दौरान मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाए। यह बात मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने शुक्रवार को जिला परिषद मंे विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2013 एवं विधानसभा आम चुनाव 2013 के प्रचार एवं प्रसार के प्रभावी कार्य योजना के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान कही।
उन्हांेने कहा कि आम चुनाव के दौरान जनता की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित करने एवं पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची मंे पंजीकरण सुनिष्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना है। बाड़मेर जिले मंे पुरूषों की अपेक्षा महिलाआंे का पंजीयन बेहद कम है। इसी तरह 18-19 आयु वर्ग के युवाआंे का भी निर्धारित अनुपात मंे पंजीयन नहीं है। इसके लिए सबको समन्वित प्रयास करना होगा कि महिलाआंे, युवा वर्ग के मतदान सूची मंे नाम जुड़े, साथ ही वे निर्वाचन प्रक्रिया मंे शामिल हो। इसके लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक मंे पात्र व्यक्तियांे के मतदान सूची मंे नाम जुड़वाने एवं उनको मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने की कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया।

पंजीकरण के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार
बैठक के दौरान प्रचार-प्रसार की कार्य योजना को प्रभावी ढ़ग से करवाने के लिए गठित अधिकारियांे की कमेटी के सदस्यांे से चर्चा की गई। इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि प्रचार-प्रसार के तहत कार्यषाला आयोजन, नुक्कड़ नाटक, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के जरिए समाचार प्रसारण एवं प्रकाषन, जागरूकता रैलियांे के अलावा समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के दौरान इसकी जानकारी दी जाए। कालेजों, स्कूलांे, एनएसएस, एनसीसी की गतिविधियांे मंे इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्रवण चैधरी ने बताया कि समय-समय पर समाचार पत्रांे को समाचार जारी करके मतदाता सूची मंे युवाआंे के नाम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जा रहे है। निर्वाचन आयोग की ओर जागरूकता संबंधित वीडियो फिल्म प्राप्त होने पर स्थानीय चैनल पर प्रसारित करवाया जाएगा।









सरकारी विभागांे की भागीदारी

बैठक मंे बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तरीय प्रथम कार्य योजना के तहत सितंबर 2013 तक मतदाता सूची मंे पात्र व्यक्तियांे का पंजीकरण करवाया जाना है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे से महिला एवं बाल विभाग को व्यक्तिगत संवाद करने के साथ जागरूकता रैलियांे का आयोजन करवाने के निर्देेष दिए गए। इसी तरह महिला एवं छात्र महाविद्यालयांे मंे मतदाता सूची मंे युवाआंे के पंजीकरण के लिए षिविर तथा जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन करने के निर्देष दिए गए। भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के जरिए प्रभात फैरियों का आयोजन करने को कहा गया, ताकि अधिकाधिक युवाआंे का मतदान सूची मंे पंजीकरण करवाया जा सके। प्रस्तावित कार्य योजना के अनुसार विकास अधिकारियांे को पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के दौरान जन प्रतिनिधियांे के साथ इस संबंध मंे चर्चा करने के निर्देष दिए गए। बैठक मंे नगरपालिका आयुक्त को निर्देष दिए कि पार्षदांे की बैठक आयोजित करने के साथ वार्डवार पंजीकरण से वंचित युवाआंे की सूची बनाते हुए इनके पंजीकरण की प्रक्रिया संपादित करवाएं। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर होने वाली वार्ड सभाआंे के दौरान मतदाता सूचियों के प्रदर्षन, पंजीकरण के लिए आवेदन लेने, प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारांे मंे आडियो कैसेट के जरिए सुबह-षाम के समय अपील प्रसारण, जिला एवं ईआरओ कार्यालयांे पर होर्डिग्स स्थापना, रोडवेज बसांे एवं टैक्सियांे पर प्रचार-प्रसार, साक्षरता संबंधित कार्यक्रमांे तथा नरेगा कार्य स्थलांे पर कार्यरत मजदूरांे को मेट के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विचार गोष्ठियांे के आयोजन के साथ प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमांे पर चर्चा की गई। बैठक मंे उपस्थित अधिकारियांे को विभिन्न गतिविधियांे के जरिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के निर्देष दिए गए, ताकि पात्र व्यक्तियांे के नाम जुडवा़ने के साथ वे मतदान प्रक्रिया मंे शामिल हो सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top