हाइवे पर लुटेरों का आतंक,फिर वारदात
जयपुर।
बीते दिन तड़के बस्सी थाना इलाके से लूटी गई जायलो में सवार हथियार बंद बदमाशों ने गुरूवार सुबह राजगढ़ थाना इलाके में एक परिवार के चार लोगों को बंधक बनाकर बोलेरो लूट ली। बदमाश बंधक बने लोगों को देर रात बांदीकुई थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। पीडितों ने थाने पहुंच कर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया है।
बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार भरतपुर की नगर तहसील के गांव मानौता कलां निवासी राहुल अपने परिवार अरविंद, गोविंद व एक अन्य के साथ बोलरो से सवार होकर राजगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में राजगढ़ थाना इलाके के गांव डिगवाड़ा में जायलो सवार हथियारों से लैस बदमाशों ने बोलरो को रूकवा लिया और इसमें सवार लोगों को बंधक बना कर अपने साथ ले गए।
रास्ते में बदमाशों ने बंधक बने लोगों को बांदीकुई थाने के बांव पीछूकलां के समीप छोड़ दिया और बोलेरो लेकर भाग निकले। इसके बाद लूट के शिकार पीडित थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आशंका जताई है कि लूट में इस्तेमाल की गई जायलो गाड़ी बस्सी से लूटी हुई है।
प्रयास जारी,लेकिन नाकाम
बांदीकुई थाना प्रभारी छुट्टन लाल के अनुसार घटना की सूचना के बाद इलाके मे कड़ी नाकेबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें