सिवाना से तीन दर्जन दावेदारी, पचपदरा से एक दर्जन
बालोतरा
वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी वीरेंद्र पूनिया ने बुधवार को पचपदरा व सिवाना विधानसभा से कंग्रेस प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लिया। स्थानीय डाक बंगले में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई दावेदार व कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने भारी तादाद में उपस्थित होकर अपनी राय दी। इससे पूर्व बाड़मेर जिला सीमा पर व बालोतरा शहर सीमा पर पूनिया का स्वागत किया। शहर सीमा में प्रवेश पर युवा कांग्रेस नेता व पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से दावेदार विक्रमसिंह इंद्रोई ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूनिया का स्वागत किया। इसके बाद रेस्ट हाउस में अपना-अपना पक्ष पहले सुनाने को लेकर यहां दावेदारों में होड़ लगी रही। इस दौरान कई बार तू तू-मैं मैं की स्थिति भी बनी। पूनिया के सामने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से एक दर्जन व सिवाना विधानसभा क्षेत्र से तीन दर्जन दावेदारों ने अपना पक्ष रखा।
पर्यवेक्षक वीरेंद्र पूनिया ने पचपदरा ब्लॉक के प्रतिनिधियों से एक साथ व बालोतरा ब्लॉक से एक-एक प्रतिनिधि से जानकारी ली। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक मदन प्रजापत विधानसभा सत्र के दौरान जयपुर में होने से उनके पक्ष में विधायक समर्थक कार्यकर्ताओं ने अपनी राय पूनिया को बताई। वहीं पचपदरा विधानसभा से दावेदार शारदा चौधरी, भूरा राम जाणी, विक्रमसिंह इंद्रोई, नरसिंग प्रजापत, राजू बोहरा, गोपा राम पालीवाल, अब्दुल रहमान मोयला, कुंपाराम पंवार, चंपालाल माली, एजाज अली, केवलचंद जटिया आदि ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम पोटलिया, महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया, रामबाबू अरोड़ा, भगवतसिंह जसोल, श्रीराम गोदारा, प्रधान जमना देवी, बाबू खां कलर, महबूब खां, नगर अध्यक्ष मंगलाराम टाक, रतन खत्री, बाबूलाल नामा, भूपेंद्रसिंह वेदरलाई, विनोद गोठी व मानवेंद्र सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिला सीमा पर स्वागत
राजस्थान सरकार के वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष वीरेंद्र पूनिया का बुधवार को जिला सीमा पर आगमन के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष जोशी, युवा कांग्रेस पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष एजाज अली, कांग्रेस के युवा नेता गणपत दवे, हुकम सिंह अजीत, युवा कांग्रेस घड़ोई के अध्यक्ष फिरोज खां, कल्याणपुर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, ओमप्रकाश सुथार, नारायणराम देवासी, अयूब खां सहित कार्यकर्ताओं की ओर से पूनिया का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। पूनिया के साथ युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह राजपुरोहित का भी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया।
कल्याणपुर में पूनिया का हुआ स्वागत
कल्याणपुर. राजस्थान सरकार के वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष वीरेंद्र पूनिया का कल्याणपुर आगमन पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं की ओर से फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाए और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए। इस दौरान पूर्व जीएसएस अध्यक्ष डूंगरराम मेघवाल, करना राम देवासी, ओमप्रकाश, रोशन खां, फिरोज खां, रुपाराम, पूर्व प्रधान बाबूसिंह सीतली सहित कई जने मौजूद थे।
कांग्रेस के जिला प्रभारी बालोतरा पहुंचे, मिलने को लगी रही होड़
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष वीरेंद्र पूनिया ने कल्याणपुर पुलिस थाना परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान थानाधिकारी भैरूसिंह, सहायक थानाधिकारी केवलचंद सहित पुलिस स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम में पूनिया के साथ प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस कुलदीप सिंह बगड़, संगठन मंत्री सेवादल सुभाष जोशी, प्रदेश सचिव राजीव गांधी ब्रिगेड हुकम सिंह अजीत, विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस एजाज अली, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, गणपत दवे, हीरसिंह चौहान, रघु प्रजापत, शाबिरखान, अयूब खान, ओमप्रकाश जांगिड़, नारायण देवासी सहित कई कार्यकर्ता थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें