नवकार बाल विद्या मंदिर में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
बाड़मेर। 
स्थानीय नवकार बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन नगरपरिषद सभापति उषा जैन के मुख्य आतिथ्य, नगरपरिषद आयुक्त आलोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं समाजसेवी लाखाराम लेखा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, महेष षिक्षण संस्थान के निदेषक प्रदीप राठी, धारा संस्थान के निदेषक महेष पनपालिया, न्यू हनुमंत विद्या मंदिर के निदेषक प्रेमाराम सियाग, श्रीमति आर.के. श्रीवास्तव के विषिष्ट अतिथि में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने कृष्ण-राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में अपनी राधा-कृष्ण की छवि को प्रस्तुत किया जिसको अतिथियो ने खूब सराहा। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए मुख्य अतिथि उषा जैन ने कहा कि कृष्ण-लीला सरिता हैं जिसमें सम्पूर्ण देषवासी डूबकी लगा कृष्ण लीला प्रेम भक्ति का आनंद की स्मृति उन्हे इन छात्रो ने कराई । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आलोक श्री वास्तव ने कहा कि कृष्ण चरित्र एक ऐसा उदाहरण है जो पुत्र, प्रेमी, सखा, गुरू और ईष्वर के सभी पात्रो की अनुभूति समाज को श्रेष्ठ बनाने में करवाता हैं। 
इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि समाजसेवी लाखाराम लेघा ने कहा कि भगवान कृष्ण कर्म की महत्ता को प्रधानता देते है और उसी से मनुष्य महान बनता है । वहीं प्रदीप राठी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति और गौरव की पहचान को जीवित रखते है। इसी क्रम में महेष पनपालिया ने कहा कि वर्तमान युग चुनौतीपूर्ण हैं। जिसमें इस तरह कार्यक्रम बदलते मूल्यों भारत के गौरव को बनाऐ रखते हैं। इस अवसर पर छगनलाल जाटव, प्रेमाराम सियाग, श्रीमति आर.के. श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखें। 
कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा मां सरस्वती व भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन विधालय प्रबंधक खेतसिंह राठौड़ ने किया। धन्यवाद ज्ञापित विधालय अध्यक्ष सुरेष जाटोल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रमेष सांचीहर, जगदीष, दलपतसिंह, लक्ष्मणसिंह, प्रधानाध्यापिका सीमा परमार, सपना चैहान, भावना चैधरी, दुर्गा, पूजा, निहाल खां, जीवणाराम, जितेन्द्र जाटव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें। 

किया सम्मान 
कार्यक्रम के दौरान अतिथियो द्वारा मेन्हदी, रूप सज्जा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थीयो को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top